*"सेन जी महाराज ने भटकी हुई मानव जाति को सत्य की राह पर लाने का प्रयास किया"- शंकरलाल मेघवाल बिलडी।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
*संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जन्म उत्सव पर परिंडे बांधे*
भदेसर। उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत नपावली के मेघवालों का खेड़ा गांव में सोमवार को सेन जी महाराज के जन्मोत्सव पर पक्षियों को पानी पीने के 11 परिंडे बांधकर मनाया गया इस मौके पर राजस्थान मेघवाल परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी, भीम आर्मी जिला सचिव कमलेश राठौड़, हौसलों की उड़ान के अध्यक्ष किशनलाल, ईमित्र संचालक शंभू लाल, राजू बामन खेड़ी, काली मेघवाल आदि उपस्थित रहे, राजस्थान मेघवाल परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलडी ने बताया महापुरुषों में शिरोमणि सेन जी महाराज का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। समकालीन भगत सेन ने श्री रामानन्द से दीक्षा ग्रहण कर तीर्थ स्थानों की यात्राएं ज्ञान उर्पाजन के लिए किया। इन तीर्थ स्थानों की यात्राओं के समय वे भेदभाव से ऊपर उठकर कई स्थानों पर प्रवचन करते और भटकी हुई मानवजाती को सत्य की राह पर लाने का प्रयास करते रहे। उन्होनें जाति व धर्म से ऊपर उठकर कार्य किए और सच्ची मानवता का संदेश दिया। समाज में फैली कुप्रथाओं की आलोचना करते और उन्हें दोष पूर्ण बताकर समाज सुधार के लिए हर संभव प्रयास करते थे। बैठक का संचालन राजू बामनखेड़ी ने किया आभार काली मेघवाल ने जताया।