*अंबेडकर जयंती आज • नगर परिषद महेशपुरम में एक करोड़ रुपए से बनाएगी पार्क... प्रतिमाओं में दिखेंगे मौलिक अधिकार।*

*अंबेडकर जयंती आज • नगर परिषद महेशपुरम में एक करोड़ रुपए से बनाएगी पार्क... प्रतिमाओं में दिखेंगे मौलिक अधिकार।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास

*चित्तौड़ में बनेगा प्रदेश का तीसरा संविधान पार्क, आज होगा शिलान्यास*

 चित्तौड़गढ़। शहर को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित पार्क की सौगात मिल रही है। नगर परिषद महेशपुरम में प्रस्तावित इस पार्क पर पहले चरण में एक करोड़ रुपए खर्च करेगी। राजस्थान में जयपुर, उदयपुर के बाद संभवतया तीसरा संविधान पार्क चित्तौड़गढ़ में हो बनेगा। आमजन को भारतीय संविधान से जुड़ी जानकारी और उसमें डॉ. अंबेडकर का योगदान समझने का अवसर मिलेगा। सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि गत साल अंबेडकर जयंती पर उठी मांग और राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत की घोषणा अनुरूप बोर्ड बैठक प्रस्ताव 
पारित किया काम शुरू किया जाएगा।

था। महेशपुर में 23500 वर्गफीट
जमीन चिह्नित की थी। इस जमीन पर
अंबेडकर जयंती पर शिलान्यास कर

महेशपुरम में प्रस्तावित संविधान पार्क में इस तरह की कृतियों से जीवंत होगा संविधान निर्माण का इतिहास
आकर्षण - 1: संविधान से जुड़ी ये कृतियां होंगी
 आयुक्त रविंद्रसिंह यादव के अनुसार पार्क में संविधान पुस्तक, मुहर, इतिहास पत्थर से ढकी दीवार, पत्थर में मॉर्डन कला, प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्रासाद को संविधान पेश करते हुए अंबेडकर की प्रतिमा के साथ अंबेडकर की बड़ी प्रतिमा अलग से लगेगी। संविधान में आम नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकार को मूर्तिकला में प्रदर्शित किया जाएगा। पेड़-पौधे लगेंगे।
आकर्षण - 2: फव्वारे, डेकोरेटिव पोल, पाथ-वे बनेगा
आमजन के लिए आकर्षक फव्वारे, डेकोरेटिव पोल, पाथ-वे, बैठने को बेंच,
शिलान्यास आज सुबह 11 बजे ऑडिटोरियम में
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह होगा। आयुक्त यादव के अनुसार इसी में राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत व सभापति संदीप शर्मा संविधान पार्क को शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करेंगे।