*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत के निकटतम निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मारपीट के प्रकरण में नामजद तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार, विस्तृत अनुसंधान जारी।*

*जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत के निकटतम निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मारपीट के प्रकरण में नामजद तीन मुल्जिमान को किया गिरफतार, विस्तृत अनुसंधान जारी।*


रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 


घटनाक्रम
ज्ञात रहे कि दिनांक 19.03.2023 को प्रार्थी हरिश ईणखिया के पर्चा बयान पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि आज करीबन 05.50 पीएम पर मैं गांधी कॉलोनी में बजाज शोरूम के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहा था तब गेनाराम भील, माधु लौहार, अमिया हजूरी, महिपालसिंह हरसाणी व चार पांच अन्य लोग आये गेनाराम के हाथ में तलवार थी व माधु लोहार के हाथ में लोहे का पाईप था मेरे सिर पर गेनाराम ने मारी थी व पैर पर लोहे का पाईप माधु लौहार ने मारा फिर अन्य लोगों ने भी मारपीट की जिससे मेरे बायें हाथ, बायें पैर में फैक्चर हो गया है। मेरे सिर पर लगी हुई है। सभी लोगो ने मेरे साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया है। इन लोगो ने मेरे द्वारा एससी / एसटी के मुकदमों में पैरवी करने के कारण मारपीट कर घायल कर दिया है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवरसिंह नाथावत द्वारा अशोक आंजना आरपीएस पुलिस उपअधीक्षक एससी / एसटी सैल जैसलमेर को विशेष निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में अशोक आंजना आरपीएस के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया जाकर नामजद आरोपियान की सरगर्मी से तलाश की जाकर मुल्जिमान माधव धरा उर्फ माधु पुत्र राजेन्द्र निवासी भील बस्ती जैसलमेर व महिपालदान पुत्र जीवणदान निवासी झांपली हाल निवासी बबर मगरा जैसलमेर व गैनाराम पुत्र अर्जुनराम निवासी भैरवा पुलिस थाना सदर जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान से प्रकरण में पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी हैं। प्रकरण में विस्तृत पूछताछ नोट पृथक से जारी किया जा रहा हैं।