हम बनाएंगे आदिवासी सीएम, माइनॉरिटी एससी, ओबीसी होंगे 1-1डिप्टी सीएम*
*हम बनाएंगे आदिवासी सीएम, माइनॉरिटी एससी, ओबीसी होंगे 1-1डिप्टी सीएम*
मेल दशहरा मैदान में भीम आर्मी की सभा, चन्द्रशेखर आजाद रावण ने कहा -
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
भोपाल। आरक्षण के समर्थन में भोपाल नीला, भीम आर्मी की राजनीतिक शाखा आज़ाद समाज पार्टी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण ने रविवार को भेल दशहरा मैदान में विशाल रैली को, इसमें प्रदेशभर से करीब 2 से 2.50 लाख लोगों ने शिरकत की। आजाद ने जनसाभा को संबोधित करते हुए जातिगत जानगण के साथ आरक्षण को यथावत रखने की मांग उठाई। चन्द्रशेखर आज़ाद रावण ने कहा कि जो लोग दूसरों की सरकार बना सकते है, वो खुद की सरकार क्यों नहीं बना सकते। प्रदेश में एससी मुख्यमंत्री क्यों न हो, एसटी मुख्यमंत्री क्यों न हो, यदि आदिवासी समाज तैयार हो तो हम प्रदेश में पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।1-1 डिप्टी सीएम एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज से होगा, और ये चारो मिलकर अपने समाज के हितों में काम करेंगे। आंदोलन को जयस ओबीसी महासभा सहित तमाम सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया।_मेल दशहरा मैदान में लोगों के बीच चन्द्रशेखर आजाद रावण। *मांग पत्र में ओबीसी को 52% आरक्षण, बैकलॉग भर्ती और प्रमोशन मे आरक्षण दिए जाने के मुद्दे।* भीम आर्मी द्वारा जारी मांग -पत्र में ओबीसी वर्ग को जनसंख्या के आधार पर 52% आरक्षण, बैकलॉग पदों पर भर्ती, अतिथि शिक्षको और कोरोना काल में काम कर चुके कर्मचारियों का नियमितीकरण, जातिगत जनगणना, पुरानी पेंशन योजना और पुलिसमिन्यो के वीकली ऑफि जैसे मुद्दे शामिल हैं।