*मंहगाई राहत शिविर की दि गई जानकारी।*

*मंहगाई राहत शिविर की दि गई जानकारी।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 


सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीआरपी इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि भदेसर पंचायत समिति के पोटला कलां ग्राम पंचायत के सेगवा में मजदुरो को सोमवार व मंगलवार को पोटला कलां में महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी गई जिनमें मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,गैस सिलेंडर योजना,घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना,कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निशुल्क बिजली योजना,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री  चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की जानकारी दी गई।इस अवसर पर कुलदीप स्वर्णकार,मेट  भेरू लाल मेघवाल, प्रकाश चन्द्र मेनारीया एवं मजदूर उपस्थित थे।