*केक काटकर व अम्बेडकर जी के गाने पर बच्चों द्वारा नृत्य कर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया-सावलिया जी।*
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
बालू नायक मोखमपुरा सामाजिक कार्यकर्ता
विश्व रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 132वी जन्म जयंती मंडफिया सांवलिया जी मैं ग्राम पंचायत पर बड़े धूमधाम से मनाई गई रैली का शुभारंभ होटल आरव पोइंट से सामाजिक कार्यकर्ता बालू नायक मोखमपुरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली कुरेठा नाका से होते हुए कबूतर खाना मीरा चौक पर ग्रामीणों ने अंबेडकर जी के रथ पर गुलाब के फूल की पुष्प वर्षा की और घोड़ा खेड़ा ग्रामीण जनों ने रथ का स्वागत किया रैली ग्राम पंचायत पर आम सभा में परिवर्तित हुई सभा स्थल पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर अध्यक्षता सरपंच साहिबा शमीम बानो ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की मधुर शुरुआत की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोहर जैन विशिष्ट अतिथि फारूक मोहम्मद, कालू लाल हरिजन,गोकुल बागोरिया,कन्हैया गर्ग,पवन तिवारी,रश्मि जैन,महेंद्र जाजोरिया,शीतल डाड,आबिद हुसैन, सुरेश बागोरिया,कैलाश चंद्र रेगर, कन्हैया मेघवाल, कार्यक्रम का आभार व्यक्त मदन खटीक ने किया
सामाजिक कार्यकर्ता बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि बाबासाहेब बाबासाहेब के विचार हमें स्वतंत्रता समानता सिखाता है उनके विचारों पर चलकर हमें समाज में शिक्षा की अलख जगानी है डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो नारा देकर हमें जगाने का काम किया मंच पर पर नृत्य किए नन्हे बच्चों को सामाजिक कार्यकर्ता बालू नायक द्वारा कलम और नोटबुक पुरस्कृत स्वरूप दी गई संचालन सोहन बिलड़ी ने किया कार्यक्रम में लोकेश मेघवाल शंकर मेघवाल प्रेम मेघवाल महिला विंग पूजा नायक,लीला जटिया, शंभू हरिजन, कालु मेघवाल,सलोनी डुग्गू प्रीतिका अलवीरा, बाबूलाल मेघवाल, देवनारायण पुरण भागल, भेरूलाल मेघवाल, मुकेश पोटला, रमेश छापरवाल, गणेश छापरवाल, व वार्ड मेंबर ग्रामीण जन मौजूद रहे।