*महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर संयुक्त माली समाज द्वारा निकाली शोभायात्रा*

*महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर संयुक्त माली समाज द्वारा निकाली शोभायात्रा*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 


 मंगलवार को समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती के उपलक्ष में संयुक्त माली समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जो ढाबेश्वर महादेव से शुरू होकर सब्जी मंडी मोती बाजार चित्तौड़ दरवाजा  पंचोली चौराहा परशुराम सर्कल होली तड़ा होते हुए ढाबेश्वर महादेव धर्मसभा में परिवर्तित हुई जिसमें जगह जगह समाज जन और संगठन और राजनीतिक पार्टियों द्वारा  स्वागत हुऐ कार्यक्रम में आगे घोड़ों पर बच्चे भगवा पताका और महिलाएं कलश और सभी समाज जन भगवा साफा बांधे हुए शोभायात्रा में चल रहे थे गोपाल आश्रम बड़ीसादड़ी श्री श्री 1008 स्वामी श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज शोभायात्रा में भक्तों को आशीर्वाद दिया और धर्म सभा में सामाजिक समरसता के लिए काम करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मना कर उनके पद चिन्हों पर चलकर समरसता लाना ही हमारा काम है मुख्य अतिथि जिसमें छोटी सादड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र जी माली ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज जन को उनके बारे में बताया और जय ज्योति जय क्रांति और जय श्री राम के नारों से पूरा पांडाल गूंज उठा इस मौके पर उपस्थित सभी समाज जन ने संत श्री 1008 सुदर्शनआचार्य जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्यक्रम में नगर निंबाहेड़ा के सभी माली समाज जन उपस्थित थे