*चित्तौड़गढ़ सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में रोजाना सुबह- श्याम इसराज खान शेख जी की एक आवाज़,आपको कोई तकलीफ तो नहीं,मैं हूं ना।*

*चित्तौड़गढ़ सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में रोजाना सुबह- श्याम इसराज खान शेख जी की एक आवाज़,आपको कोई तकलीफ तो नहीं,मैं हूं ना।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पिपलवास 


चित्तौड़गढ़।सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में रोजाना सुबह- श्याम इसराज खान शेख जी की एक आवाज़, आपको कोई तकलीफ तो नहीं,मैं हूं ना। रोज एक आवाज : आपको कोई तकलीफ तो नहीं, मैं हूं ना..आपको कोई तकलीफ तो नहीं..। कोई जरूरत हो बोलो। वार्डो में यह आवाज भी रोज सुनाई देती है। बापूनगर निवासी 46 वर्षीय इसराज खान शेख सुबह, शाम भरीजों के हालचाल पूछते हैं। उनके लिए बाहर से दवाई, पानी लाना हो या स्टाफ से इलाज के लिए अडना हो, शेख डटकर खड़े होते हैं। जरूरत पड़ने पर रैफर मरीज के साथ उदयपुर जाते हैं। पेशे से कारीगर इसराज बिना जात-पात देखे किसी शव को उठाने भी पीछे नही हटते। कई बार अपनी जेब से खर्च कर भी रोगी सेवा करते हैं। और बोलते हैं की हम सब एक है। ● मरीजों के हमेशा साथ देते हैं, सबकी सेवा सबसे प्यार हम सब एक है। एक है संसार आपकी दुआऐ मेरा उपहार।

इसराज खान शेख जी के फ़ोन फोन नंबर : 9214544921 अगर कोई मरीज के तकलीफ हो तो फोन करना है।