इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में प्रखर राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्ववादी विचारक चिंतक लेखक व ओजस्वी वक्ता *श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ * का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया 

अखिल भारतीय स्वातंत्र्य वीर सावरकर साहित्य सम्मेलन चित्तौड़गढ़* में आज अमूल्य महमान के रूप में प्रखर राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्ववादी विचारक चिंतक लेखक व ओजस्वी वक्ता *श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी* और *स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर  के पौत्र श्री रणजीत  सावरकर* का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया

इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में प्रखर राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्ववादी विचारक चिंतक लेखक व ओजस्वी वक्ता *श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ * का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

*अखिल भारतीय स्वातंत्र्य वीर सावरकर साहित्य सम्मेलन चित्तौड़गढ़* में आज अमूल्य महमान के रूप में प्रखर राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्ववादी विचारक चिंतक लेखक व ओजस्वी वक्ता *श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी* और *स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर  के पौत्र श्री रणजीत  सावरकर* का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया

चित्तौड़गढ़ में कार्यक्रम के दौरान.. *श्री कुलश्रेष्ठ  ने अपने वक्तव्य में एक सच्चे भारतीय होने तथा राष्ट्रवादी होने के नाते देश के राष्ट्रवादी नवयुवा को उनके राष्ट्र ,धर्म संस्कृति के प्रति कर्तव्यों का बोध करवाया!*

 एवम राष्ट्र धर्म संस्कृति के रक्षार्थ सदैव निर्भीक होकर हमेशा सत्य का साथ देते हुए न्यायसंगत कार्य करने पर संदेश दिया।

*सत्य का दूसरा नाम सावरकर होना और यही परम सत्य होना बताया।*

यानि.... सावरकर माने सत्य का दूसरा नाम होना संबंधी संदेश के रूप में नवयुवाओं को दृढ़ विश्वास और संकल्प के साथ बिना किसी की चाटुकारिता किए अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर प्रयास के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। 

ऐसे अमूल्य व ओजश्वि संदेश के साथ साथ विभिन्न तथ्यों पर आधारित साक्ष्यों और सबूतों पर आधारित कई मूल्यों पर अपना वक्तव्य दिया।

जिनको भारी संख्या में लोगों ने, प्रसंस्को ने, राष्ट्रवादियों ने बड़े जोश, उत्साह और उमंग के साथ जय हिन्द, वंदे मातरम्,भारत माता की जय

हर हर महादेव, जय श्री राम के बहुत बड़े भारी जय घोष के साथ बड़े चाव से सुना।

*राष्ट्र भक्त वीर सावरकर प्रत्येक भारतीय के दिलों में सदा अमर रहें।इनकी दृढ़ता, वीरता और बलिदान की गूंज.. विश्व गुरु, हिन्द राष्ट्र,भारत सहित विश्व की गलियों में सदा गूंजती रहें।*

जय हिंद जय भारत वंदेमातरम

 जय श्री राम

*निवेदक*

*राष्ट्र हितैषी हिंदू*

*प्रकाश वैष्णव*