*रिश्वत मामला : एसपी ने महिला कांस्टेबल को निलंबित किया, जांच में लापरवाही पर महिला थाना थानाधिकारी लाईन हाजिर।*
निहाल दैनिक समाचार
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़ | गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा महिला कांस्टेबल के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक ने एक महिला कांस्टेबल को निलंबित किया है। वहीं मामले में अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताय कि वर्ष 2008 में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती चंदेरिया थाने के दौलतपुरा निवासी महिला कांस्टेबल धन्नु कुमारी पुत्री लेहरुलाल जाट को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में प्रकरण दर्ज होने पर आदेश जारी कर प्राथमिक जांच के दौरान शुक्रवार को निलंबित किया है। वहीं मामले में अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल को प्राथमिक जांच में लाइन हाजिर किया गया है।