सहकारी भूमि विकास बैंक के कृषि ऋण जमा अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाई विधायक कृपलानी ने मुख्यमंत्री को जमा अवधि बढ़ाने के लिए लिखा था पत्र

निम्बाहेड़ा। राजस्थान राज्य के भूमि विकास बैंक के किसानो को 5 प्रतिशत ब्जाज अनुदान योजना के तहत ऋण दिये गये थे, जिसकी जमा की अवधि मार्च 2024 तक ही थी, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा जमा तिथि को 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

सहकारी भूमि विकास बैंक के कृषि ऋण जमा अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाई विधायक कृपलानी ने मुख्यमंत्री को जमा अवधि बढ़ाने के लिए लिखा था पत्र

सहकारी भूमि विकास बैंक के कृषि ऋण जमा अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाई

विधायक कृपलानी ने मुख्यमंत्री को जमा अवधि बढ़ाने के लिए लिखा था पत्र

निम्बाहेड़ा। राजस्थान राज्य के भूमि विकास बैंक के किसानो को 5 प्रतिशत ब्जाज अनुदान योजना के तहत ऋण दिये गये थे, जिसकी जमा की अवधि मार्च 2024 तक ही थी, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा जमा तिथि को 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऋण जमा अवधि की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था। पत्र के माध्यम से विधायक कृपलानी ने सीएम शर्मा को अवगत कराते हुए बताया था कि किसानो की फसलो की बिक्री जून माह तक हो पाती है, जिससे किसान ऋण समय पर जमा नही करवा पाते है। किसान वर्ग के हितों को दृष्टिगत रखते हुए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान ऋण योजना की अवधि को बढ़ाने के आदेश प्रदान किये जाए।