ठगी पीड़ित निवेशकों ने बर्ड्स एक्ट 2019 कानून को राज्य में लागू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने मंगलवार दोपहर अचानक जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए ये लोग राजस्थान राज्य में बड्स एक्ट लागू करने की मांग करते दिखाई दिए।
ठगी पीड़ित निवेशकों ने बर्ड्स एक्ट 2019 कानून को राज्य में लागू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने मंगलवार दोपहर अचानक जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए ये लोग राजस्थान राज्य में बड्स एक्ट लागू करने की मांग करते दिखाई दिए।
असल में ये सभी प्रदर्शनकारी काफी समय से आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी और अन्य कई चिट फंड कंपनियों की ठगी से पीड़ित हैं जिन्होंने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी और कई अन्य कम्पनियों में अपनी जमा पूंजी को जमा करवाया था लेकिन सरकारों और कानून में चली आ रही कमियों के चलते और सरकारों की पीड़ित निवेशकों की अनदेखी के चलते इन लोगों को अपनी खून पसीने से इकठ्ठा की गई जमा पूंजी से हाथ धोना पड़ा।
मंगलवार को आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी जैसी कम्पनियों से पीड़ित लोगों ने जिले के शंभूपुरा, कपासन, आवरीमाता, भदेसर, सांवलियाजी, गंगरार, राशमी, कपासन, जोगणिया माता, रावतभाटा, बेगूं, पारसोली, बस्सी, गोपाल नगर, पांडोली, निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी आदि क्षेत्रों से चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया, इन्होंने सांसद कार्यालय, जनसुनवाई केंद्र शास्त्री भवन पर एक बैठक का भी आयोजन किया जिसमें दिलीप कुमार सुराणा, देवी लाल एवं विभिन्न पीड़ित निवेशकों ने बताया कि राज्य एवं देश में बर्ड्स एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर हमने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री एवं चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर के नाम से विभिन्न तहसीलों में एक साथ ज्ञापन दिया है।आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी से पीड़ित निवेशको का कहना है कि वर्ष 2019 के अंदर बर्ड्स एक्ट कानून बनाया गया जिसका देश या राज्य में इस कानून में अनियमित जमा योजना के तहत कोई भी कंपनी डूब जाती है या भाग जाती है तो उसका भुगतान लगभग 6 महीने में निवेशकर्ता को मिल जाना चाहिए लेकिन यह कानून अभी तक लागू नहीं किया गया इसलिए जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया और यह बताया गया कि इस कानून को लागू कर आम निवेशकों को राहत पहुंचाई जाए क्योंकि देश के हर राज्यों के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के करोड़ों रुपए इन चिट फंड कंपनियों ने लुटकर करोड़ों लोगों को सड़क पर खड़ा होने पर मजबूर कर दिया है इन कंपनियों में सहारा इंडिया, आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, पल्स इंडिया, एमजी राप्ती ग्रुप लिमिटेड, रडार इंडिया, न्यू इंडिया जैसी कई और कंपनियां आम आदमियों का पैसा लेकर भाग चुकी है जिससे आम निवेशक रोड़ की ख़ाक छानने पर मजबूर हो चुका है जबकि निवेशकों ने इन कम्पनियों में अपने उज्जवल भविष्य को देखकर पैसा जमा करवाया था।
बड्स एक्ट राज्य एवं देश में लागू नहीं किया जा रहा है इस एक्ट को जल्द से जल्द लागू करते हुए क्रियान्वित करवाया जावें ताकि आम आदमी को भुगतान दिलाया जा सकें।
सभी पीड़ित निवेशकों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर वार्तालाप किया जिस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने उन्हें कहा कि आपका यह मामला संबंधित विभाग में आगे भेजा जाएगा साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि शीघ्र आपकी समस्या हल हो जाएगी।