दसवीं में 66% नंबर आए,छात्रा ने नहर में लगाई छलांग:बचाने के लिए बाइक सवार भी कूदा; डूबने से बचाया, कम मार्क्स आने से डिप्रेशन में थी
भरतपुर 10वीं क्लास में 66% नंबर आए तो 16 साल की लड़की ने सुसाइड की कोशिश की। छात्रा ने 25 फीट की ऊंचाई से सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे बाइक सवार की नजर लड़की पर पड़ी तो वह भी बचाने के लिए नहर में कूद गया। लोगों ने रस्सी डाली, जिसके बाद लड़की को बचाया। मामला भरतपुर के मथुरा गेट इलाके का गुरुवार शाम 6 बजे का है।

दसवीं में 66% नंबर आए,छात्रा ने नहर में लगाई छलांग:बचाने के लिए बाइक सवार भी कूदा; डूबने से बचाया, कम मार्क्स आने से डिप्रेशन में थी
भरतपुर
10वीं क्लास में 66% नंबर आए तो 16 साल की लड़की ने सुसाइड की कोशिश की। छात्रा ने 25 फीट की ऊंचाई से सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे बाइक सवार की नजर लड़की पर पड़ी तो वह भी बचाने के लिए नहर में कूद गया। लोगों ने रस्सी डाली, जिसके बाद लड़की को बचाया। मामला भरतपुर के मथुरा गेट इलाके का गुरुवार शाम 6 बजे का है।
नाबालिग को बचाने वाले रामबाबू गुर्जर (56) ने बताया- शाम को करीब छह बजे मैं बाइक से जा रहा था। इतने में एक लड़की ने सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी। मैंने तुरंत बाइक खड़ी की और लोगों को आवाज लगाई। मैं भी सुजान गंगा नहर में कूद गया। मैं इस लड़की को नहीं जानता।
लोगों ने बताया- जैसे ही बाइक सवार नहर में कूदा, तभी नहर में रस्सी डाल दी। जिसे रामबाबू गुर्जर ने पकड़ लिया। एक हाथ से रामबाबू रस्सी को पकड़े रहे तो दूसरे हाथ से नाबालिग का एक हाथ पकड़ कर रखा। रामबाबू ने नाबालिग को सुजान गंगा नहर में डूबने नहीं दिया। कुछ देर बाद लोग नाव लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद रामबाबू और नाबालिग को नहर से बाहर निकाला गया।
थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ की ओर से लड़की को RBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि 29 मई को 10वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें उसकी कम परसेंटेज आई थी। इसी के कारण वह तनाव में आ गई और नहर में कूद गई। नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल स्थिति ठीक है। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।