देशी शराब के 209 कार्टून से भरी पीकअप जब्त। अल्टो कार से एस्कोर्टिंग करते तीन आरोपी सहित चार गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 17 मई। गंगरार थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक ही दिन में दुसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए पीकअप गाड़ी में 209 कार्टुन में अवैध देशी शराब के 10032 क्वार्टर एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पीकअप गाड़ी व एस्कोर्ट में प्रयुक्त अल्टो कार को जप्त कर पीकअप चालक व एस्कोर्ट कर रहे तीन आरोपियों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

देशी शराब के 209 कार्टून से भरी पीकअप जब्त।

अल्टो कार से एस्कोर्टिंग करते तीन आरोपी सहित चार गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 17 मई। गंगरार थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक ही दिन में दुसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए पीकअप गाड़ी में 209 कार्टुन में अवैध देशी शराब के 10032 क्वार्टर एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पीकअप गाड़ी व एस्कोर्ट में प्रयुक्त अल्टो कार को जप्त कर पीकअप चालक व एस्कोर्ट कर रहे तीन आरोपियों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

      पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि शुक्रवार को एएसपी परबत सिंह जैतावत के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रविन्द्रप्रताप सिंह के सुपरविजन में लोकल एवं स्पैशल एक्ट की कार्यवाही हेेतु थानाधिकारी गंगरार मोती राम पु0नि0 पुलिस थाना गंगरार द्वारा हैड कानि. लेहरी लाल, कानि. दिनेश कुमार, रामस्वरूप, भरत लाल, मदन लाल, नानू लाल व प्रदीप कुमार की एक टीम का गठन कर रवाना किया गया था। 

      हैड कानि. लेहरी लाल को मिली सुचना के आधार पर गंगरार बस स्टैण्ड पर पहुंच एस्कोर्ट कर रही एक संदिग्ध अल्टो कार को रोक कर उसमे सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस जाब्ता ने पीछे आ रही अवैध शराब से भरी पीकअप गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें 209 कार्टुन में देशी शराब के 10032 क्वार्टर भरे हुए मिले।

      अवैध शराब, पीकअप व अल्टो कार को जप्त कर पीकअप चालक व एस्कोर्ट कर रहे तीनो व्यक्ति सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जप्तषुदा अवैध शराब की खरिद फरोक्त व परिवहन के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

*गिरफ्तार आरोपी-*

शाहपुरा जिले के कनेछन कला पुलिस थाना फुलिया कला निवासी 26 वर्षीय लालाराम पुत्र गंगाराम बैरवा, 26 वर्षीय मुकेश पुत्र पूरण खटीक, 29 वर्षीय रवि खटीक पुत्र दल्लीचन्द खटीक व 34 वर्षीय श्रीराम पुत्र शंकरलाल खटीक।