चित्तौड़ी आठम पर हवन कर ध्वजा चढ़ाई

चित्तौड़गढ़। शक्ति, भक्ति, त्याग, बलिदान की केसरिया भूमि चित्तौड़गढ़ के स्थापना दिवस चित्तौड़ी आठम पर चित्तौड़गढ़ की सुख, शांति, समृद्धि के लिए दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में महंत रामनारायण पुरी, महंत प्रमोद भारती के सानिध्य में पंडित अरविन्द भट्ट द्वारा यज्ञ, हवन करा कर चित्तौड़गढ़ के खुशहाली की कामना की व विशाल ध्वजा की पूजा अर्चना कर मंदिर के शिखर पर चढ़ाई गई। इसके पश्चात् मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। 

चित्तौड़ी आठम पर हवन कर ध्वजा चढ़ाई

चित्तौड़गढ़। शक्ति, भक्ति, त्याग, बलिदान की केसरिया भूमि चित्तौड़गढ़ के स्थापना दिवस चित्तौड़ी आठम पर चित्तौड़गढ़ की सुख, शांति, समृद्धि के लिए दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में महंत रामनारायण पुरी, महंत प्रमोद भारती के सानिध्य में पंडित अरविन्द भट्ट द्वारा यज्ञ, हवन करा कर चित्तौड़गढ़ के खुशहाली की कामना की व विशाल ध्वजा की पूजा अर्चना कर मंदिर के शिखर पर चढ़ाई गई। इसके पश्चात् मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। 

 समिति के अमन गौड़ ने बताया कि हवन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सत्यनारायण, विभाग संघचालक हेमंत जैन, विभाग सहकार्यवाह दिनेश भट्ट, विहिप के पूर्व विभाग मंत्री व पूर्व सभापति सुशील शर्मा, भारतीय सद्भावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार अर्जुन मूंदड़ा, विहिप के जिला मंत्री शेखर सोनी, चित्तौड़ी आठम समिति अध्यक्ष मुकेश नाहटा, राजु कुमावत, राहुल दीक्षित, विरासत संस्थान के पवन पटवारी, तन्मय शर्मा, अमन गौड़, कुलदीप पारीक, नारायण बल्दवा, पार्षद हरीश ईनाणी, पेंशनर्स समाज के निरंजन, बाबू डांगी, राजवीर कसेरा, युगल सोनी, छुटकु गौड़, अंकित वैष्णव, शुभम गोखरू, शुभम सेन, मोनू गुर्जर, ललित सुथार, गौरव आचार्य, मोहित वैष्णव, यश गौड़ आदि मौजूद थे।