जिला स्तरीय पारिस्थितिक पर्यटन समिति‘‘ की बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़ 16 मई । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय पारिस्थितिक पर्यटन समिति‘‘ की बैठक कलक्ट्रेट स्थिति समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उप वन संरक्षक द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में किए जा रहे कार्यो की जानकारी जिला कलक्टर एवं उपस्थित समस्त सदस्यों एवं अधिकारियों, कर्मचारीयों को दी गई।

जिला स्तरीय पारिस्थितिक पर्यटन समिति‘‘ की बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़ 16 मई । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय पारिस्थितिक पर्यटन समिति‘‘ की बैठक कलक्ट्रेट स्थिति समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उप वन संरक्षक द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में किए जा रहे कार्यो की जानकारी जिला कलक्टर एवं उपस्थित समस्त सदस्यों एवं अधिकारियों, कर्मचारीयों को दी गई।
उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडेय द्वारा बैठक प्रारम्भ करते हुए बताया गया कि राजस्थान पारिस्थितिक पर्यटन नीति 2021 के क्रम में प्रत्येक जिला स्तर पर जिला पारिस्थितिक पर्यटन कार्य योजना तैयार की जाकर राज्य सरकार को भिजवाया जाना है। इसी क्रम में जिले की जिला पारिस्थितिक पर्यटन कार्य योजना तैयार की जाकर बैठक में वन संरक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर द्वारा उक्त तैयार योजना का सभी उपस्थित समिति के सदस्यों के समक्ष विस्तृत चर्चा कर उक्त योजना का अनुमोदन करवाकर राज्य सरकार को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राकृतिक और सांस्कृतिक जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरण पर्यटन स्थलों के सतत प्रबंधन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार जिले में पर्यटकों को आकर्षित किए जाने हेतु वन विभाग द्वारा हथनिओदी नेचर कैम्प साईट, इकोलोजिकल पार्क मंगलवाड़, नेचर पार्क किला ब्लोक, लव-कुष वाटीका, बेगूं आदि कार्य करवाए जा रहे है।
बैठक में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधी को जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि उपरोक्त निर्मित साईटो पर नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों के नेचर कैम्प आयोजित कर उनको वन एवं वन्यजीवों एवं प्रकृति की महत्वता को बताने हेतु निर्देश दिए गए। नगर विकास न्यास द्वारा किले की तलहटी में वन विभाग के साथ मिलकर निर्मित की गई वाटिका का और अधिक विकास करने हेतु आ रही कठिनाइयों के संबंध में वन विभाग के साथ मिलकर समस्या का समाधान कर वाटिका को सुचारू रूप से चलाने एविं नर्धारित शुल्क का प्रावधान किए जाने हेतु निर्देषित किया गया।
बैठक में उप वन संरक्षक, वन्यजीव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा,
उपखंड अधिकारी बीनू देवल, सचिव, नगर विकास न्यापरिषद राकेश मेवाड़ा, अधिक्षण, पुरातत्व विभाग, प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा,अधिक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिक्षण अभियन्ता, जल संसाधन विभाग, आयुक्त नगर परिषद रविंद्र यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए।