ट्रक में प्याज की आड़ में परिवहन किया जा रहा 90.900 किलोग्राम डोडा चूरा व 500 ग्राम अफ़ीम का दूध ज़ब्त* *हरियाणा के तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़,15 मई । जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुधवार को दिन में नाकाबंदी के दौरान ट्रक में अवैध रूप से प्याज की आड़ में परिवहन किया जा रहा 90.900 किलोग्राम डोडाचूरा व 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया व ट्रक ज़ब्त की है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की इस महीने की तीसरी बड़ी कार्यवाही हैं।
*ट्रक में प्याज की आड़ में परिवहन किया जा रहा 90.900 किलोग्राम डोडा चूरा व 500 ग्राम अफ़ीम का दूध ज़ब्त*
*हरियाणा के तीन आरोपी गिरफ्तार।*
चित्तौड़गढ़,15 मई । जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुधवार को दिन में नाकाबंदी के दौरान ट्रक में अवैध रूप से प्याज की आड़ में परिवहन किया जा रहा 90.900 किलोग्राम डोडाचूरा व 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध जब्त कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया व ट्रक ज़ब्त की है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की इस महीने की तीसरी बड़ी कार्यवाही हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में उदयलाल एसआई मय जाप्ता द्वारा बुधवार दिन में नीमच चित्तौड़ रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रक आती नज़र आई। ट्रक चालक ने पुलिस ज़ाब्ता को देखकर ट्रक की गति बढ़ा आगे भागने का प्रयास किया। जिसको बेरीकेट आगे दे रोका। ट्रक में कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने से ट्रक को चैक किया तो ट्रक में भरे प्याज के कट्टो को हटा के देखा तो सफेद कट्टो में डोडा चूरा भरा हुआ मिला जिसका कुल वजन 90 किलो 900 ग्राम हुआ। व ट्रक के केबिन में एक थैली में अवैध अफीम मिली जिसका वजन 500 ग्राम हुआ। ट्रक चालक हरियाणा के करनाल जिले के लिल्याणी डेरा जोगी माजरा थाना तरावड़ी निवासी 21 वर्षीय लखन पुत्र जयपाल नाथ व उसके साथियों नरवाना थाना सिटी नरवाना जिला जींद हरियाणा निवासी 35 वर्षीय
अनिल पुत्र रामफल हरिजन एवं लिल्याणी थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा निवासी 50 वर्षीय गुरविंदर सिंह पुत्र बुद्धा सिंह जट सिख को मौके से गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में अनुसंधान जारी है॥
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-*
उदयलाल एसआई थाना सदर निम्बाहेडा, एएसआई सुन्दरपाल, कानि धर्मचंद,बहादुर सिंह , सूर्यभान सिंह व सुरेश।