135 पुलिस मोबाईल पार्टियां निर्वाचन के लिये रवाना। एसपी ने ब्रीफ कर किया रवाना।

चित्तौड़गढ़, 22 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के चित्तौड़गढ़ में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए चित्तौड़गढ़ एसपी श्री सुधीर जोशी ने पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में निर्वाचन हेतु जाने वाली 135 मोबाइल पार्टी में नियोजित पुलिस बल को ब्रीफ किया।      

135 पुलिस मोबाईल पार्टियां निर्वाचन के लिये रवाना।

एसपी ने ब्रीफ कर किया रवाना।

चित्तौड़गढ़, 22 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के चित्तौड़गढ़ में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए चित्तौड़गढ़ एसपी श्री सुधीर जोशी ने पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में निर्वाचन हेतु जाने वाली 135 मोबाइल पार्टी में नियोजित पुलिस बल को ब्रीफ किया।

      ब्रीफिंग के दौरान एसपी श्री सुधीर जोशी ने सभी को निर्देश दिए गए कि सभी मोबाइल पार्टी अपने आवंटित मतदान केन्द्रों / आवंटित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें। आदर्श आचार संहिता की पालना कराते हुए चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएं। मतदान केन्द्र पर भ्रमण के दौरान गांव में भी भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेकर चुनाव में गड़बड़ी की संभावनाओं की जानकारी प्राप्त कर तुरन्त कार्यवाही करेगी ।

      मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को वोट डालने के समय ज्यादा भीड हो तो वहां ठहर कर सहायता करेगी। मतदान केन्द्र या उसके आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग हो रहा हो जिससे चुनाव स्टाफ के कार्य में बाधक हो तो तुरन्त आवश्यक कानूनी कार्यवाही करेगी । मतदान केन्द्र के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर या 100 मीटर की दूरी के अन्दर वोट डालने वालों के अलावा कोई अनाधिकृत व्यक्ति खड़े हो तो उन्हें तुरन्त बाहर निकालने की कार्यवाही करेंगी । 

     चुनाव ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी व जवान यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र के बाहरी चारदीवारी के अन्दर केवल मतदाता / अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करे। मतदान करने के तुरन्त पश्चात् मतदाता चार दीवारी से बाहर चले जाये। मतदाता को कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन में मतदान केन्द्र पर नहीं लायेगा। यह भी मोबाईल पार्टी प्रभारी सुनिश्चित करेंगे ।

     किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर निर्वाचन विभाग द्वारा जारी सी-विजिल ऐप का उपयोग कर तत्काल निर्वाचन विभाग को सूचित करें। आपकी शिकायत पर 100 मिनट के भीतर निर्वाचन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ब्रीफींग के बाद सभी 135 मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया।

     इस अवसर पर एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह, एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह, एएसपी पवन जैन सहित कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।