आगामी महर्षि गौतम जयंती मनाने कि रणनीति तैयार करने को लेकर धनेतकलां के पंडितों ने रखी आवश्यक मटिंग
आगामी महर्षि गौतम जयंती मनाने कि रणनीति तैयार करने को लेकर धनेतकलां के पंडितों ने रखी आवश्यक मटिंग
चित्तौड़गढ़ निकटवर्ती पंडित बाहुल्य गांव धनेतकलां महर्षि गौतम आश्रम कमेटी के अध्यक्ष वकील श्यामलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में विगत कई वर्षों से गांव के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा महर्षि गौतम जयंती मनाई जाती है
उसी क्रम में आगामी 9 अप्रैल 2024 को आने वाली महर्षि गौतम जयंती और नव वर्ष दोनों एक ही दिन मिल रहे हैं जो हमारे लिए बहुत ही खुश नसीबी की बात है क्योंकि हिंदू नव वर्ष जो हमारा सनातनी चल रहा है और यह एक अच्छा सयोग मिला है दोनों ही महान पर्व इस बार एक ही दिन है
उसी को बड़े हर्षोल्लास और यादगार मनाने के गौतम आश्रम में यह विचार गोष्ठी रखी गई है जिसमें सर्व सहमति से कई अहम निर्णय लिए गए
अहम निर्णयों के क्रम में प्रति घर से जो कि ब्राह्मण समाज का हो ₹500 चंदा इकट्ठा किया जाएगा जो भी उसकी इच्छा हो तो दो वरना कोई पाबंदी नहीं होगी तथा इससे जो रुपया इकट्ठा होगा वह सारा पैसा इस आयोजन को भव्य मनाने में लगाया जाएगा और यदि फिर भी रुपया बच जाता है आयोजन होने के बाद तो वह सारा रुपया गौतम आश्रम के विकास में लगाया जाएगा सर्व सहमति से तथा उसी क्रम में
उस दिन पूरे गांव में गुर्जर गॉड ब्राह्मण समाज के भगवान माने जाने वाले महर्षि गौतम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी गाजे बाजे के साथ भजनों का आनंद लैते हूवें तथा अंत में भोजन प्रसाद का आयोजन भी रखा जाएगा
इस दौरान मौके पर मौजूद रहे गौतम आश्रम कमेटी के अध्यक्ष श्यामलाल शर्मा वकील, उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, वरिष्ठ जन एवं ग्रामीण जन गोवर्धन जोशी, बालू राम शर्मा, भगवती लाल भट्ट, रामलाल भट्ट, शिवलाल भट्ट, ओम प्रकाश पोल, रतनलाल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, कैप्टन शर्मा, नितेश शर्मा आदि कई आदरणीय महानुभाव मौजूद रहे