अर्थ आवर - हर वर्ग निभा रहा अपनी जिम्मेदारी
उदयपुर, जयपुर, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़ , राजसमंद, हनुमानगढ़ व राजस्थान के कई शहरो सहित देश-दुनिया भर में 23, मार्च 2024 शनिवार को अर्थ आवर मनाया गया। इस मौके पर रात 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए बत्तियां बुझाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया गया। विभिन्न शहरो के चुनिंदा होटलों,संस्थानों, कार्यालयों के साथ ही प्रकृति के प्रति संवेदनशील लोगों ने घरों में एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी और अर्थ आवर की इस मुहिम मे किसी न किसी तरह शामिल हो कर अपना सहयोग दिया।
अर्थ आवर - हर वर्ग निभा रहा अपनी जिम्मेदारी
उदयपुर, जयपुर, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़ , राजसमंद, हनुमानगढ़ व राजस्थान के कई शहरो सहित देश-दुनिया भर में 23, मार्च 2024 शनिवार को अर्थ आवर मनाया गया। इस मौके पर रात 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए बत्तियां बुझाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया गया। विभिन्न शहरो के चुनिंदा होटलों,संस्थानों, कार्यालयों के साथ ही प्रकृति के प्रति संवेदनशील लोगों ने घरों में एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी और अर्थ आवर की इस मुहिम मे किसी न किसी तरह शामिल हो कर अपना सहयोग दिया।
डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया की इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किए गए उदयपुर में अर्थ आवर साइक्लोथोन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर श्री एस.आर. वेंकटेश्वर मूर्ति आई एफ एस ने साइक्लोथोंन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री मूर्ति ने बताया की साइक्लोथों किस तरह से ये एक अच्छा माध्यम है अपने आपको स्वस्थ रख कर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक जुट होना, साथ ही जलवायु परिवर्तन के बारे मे सभी प्रतिभागीयो से बात की एवम बताया की वन्यजीवो का पर इसका किया असर हुआ है और इसके संरक्षण के लिए अब एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी है।
उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर अजय चितौड़ा ने बताया की बच्चों और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे मे विस्तार से जानकारी देनी चाहिए ताकि उनका जुड़ाव ही इस संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने मे सार्थक होगा और जिससे भविष्य मे सही परिणाम मिल पाएंगे।
उपवन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चिंतन कर मिलकर प्रयास करने की बहुत आवश्यकता है जिससे भविष्य मे होने वाली बड़ी हानियो से बचा जा सके। इसी कारण 23 मार्च को सज्जनगढ़ मानसून पैलेस भी समर्थन मे स्विच ऑफ रहेगा।
उदयपुर साइक्लिंग क्लब के फाउंडर नितेश टाक एवम सभी क्लब मेंबर्स की ओर से इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सबके द्वारा अर्थ आवर के लिए समर्थन देने पर जोर दिया।
बिंदास फाउंडेशन के फाउंडर बिंदास गोविंद ने फाउंडेशन के मेंबर्स एवम साइक्लोथोन के माध्यम से जुड़े सभी शहरवासियो से अर्थ आवर के लिए समर्थन देने पर जोर दिया।
मयंक सोनी स्केटिंग क्लब के फाउंडर मयंक सोनी ने बताया की इस साइक्लोन के साथ साथ स्केटिंग क्लब के सभी आज रात्रि भी इस मुहिम से जुड़ कर इसका सहयोग करंगे। साथ ही सेवानिवृत उपवन संरक्षक प्रताप सिंह चुंडावत एवम वन्यजीव रेस्क्यूकर्ता धर्मेंद्र पनीगर कार्यक्रम मे सहयोग दिया।
इस साइक्लोथोन मे 135 साइक्लिस्ट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जुड़े।
सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर नेचर क्लब टीम ने डॉ. मृगांका उपाध्याय के मार्गदर्शन मे अर्थ आवर के कार्यक्रम मे शामिल हुए और ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा ली ।
चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के कई स्कूलों और महाविद्यालयो उज्ज्वल दाधीच ने मय टीम ने अर्थ आवर का प्रचार प्रसार किया ।
गवर्मेंट स्कूल खरवा मे हितेश श्रीमाल द्वारा अर्थ आवर के उपलक्ष मे विधार्थियो कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
डॉ रेणु शर्मा ने बताया की अर्थ आवर के समर्थन मे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट स्टडीज मे भी बिजली बंद रहेगी।
मेनार विलेज के विद्यालय मे अर्थ आवर के उपलक्ष्य में प्रतियोगाताए और कार्यक्रम डॉ राम मेघवाल एवम दर्शन मेनारिया द्वारा आयोजित किया गए।
प्रो. इंद्रजीत सिंह माथुर ने बताया की राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के 17 इंस्टीट्यूट और 10000 से अधिक विद्यार्थी और स्टाफ अर्थ आवर के लिए समर्थन कर रहा है।
उदयपुर सिटी पैलेस, उदयपुर मानसून पैलेस सज्जनगढ़ और रेडिशन नाथद्वारा, जनार्दन राय विद्यापीठ डीम्बड यूनिवर्सिट, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट स्टडीज, सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर, आलोक संस्थान के सभी विद्यालयो एवम कई सरकारी एवम गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं, विद्यालयो एवम महाविद्यालायो ने अपनी गैर जरूरी बिजली बंद कर अर्थ आवर का समर्थन कर रहे है।