सभी आहरण वितरण अधिकारी फरवरी माह के वेतन बिल कोषालय को अग्रेषित करें 

चितौडगढ़ 28 फरवरी। कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से माह फरवरी 2024 के वेतन बिलों को कोषालय द्वारा पारित किया जा रहा है, परन्तु कोषालय के यह ध्यान में आया है कि जिले के अधिकाशं आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों / अधिकारियों के डाटा सत्यापन एवं ऑटो जनरेट माह फरवरी के बिलों को सत्यापित कर ओ टी पी के माध्यम से कोषालय को अग्रेषित नही किया है।

सभी आहरण वितरण अधिकारी फरवरी माह के वेतन बिल कोषालय को अग्रेषित करें 

सभी आहरण वितरण अधिकारी फरवरी माह के वेतन बिल कोषालय को अग्रेषित करें 

चितौडगढ़ 28 फरवरी। कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से माह फरवरी 2024 के वेतन बिलों को कोषालय द्वारा पारित किया जा रहा है, परन्तु कोषालय के यह ध्यान में आया है कि जिले के अधिकाशं आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों / अधिकारियों के डाटा सत्यापन एवं ऑटो जनरेट माह फरवरी के बिलों को सत्यापित कर ओ टी पी के माध्यम से कोषालय को अग्रेषित नही किया है।

कोषालय को वेतन बिल अग्रेषित नहीं किए जाने की स्थिति में माह फरवरी 2024 के वेतन का भुगतान विलम्ब से होगा।

अतः सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करावें कि आईएफएमएस 3.0 के माध्यम से माह फरवरी 2024 के ऑटो जनरेट वेतन बिलों को सत्यापित कर ओ टी पी के माध्यम से तत्काल कोषालय/ उप कोषालय अग्रेषित हो, जिससे वेतन बिलों को पारित कर समयबद्ध तरीके से माह फरवरी 2024 का वेतन भुगतान किया जा सके। साथ ही किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर सम्बन्धित कोषालय / उप कोषालय से सम्पर्क कर समस्या से अवगत

करावे।