राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनेतकला में साइकिलें की गई वितरित , साइकिलें पाकर बच्चियों के खिले चेहरे
चितोडगढ़ ! राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनेतकलां, जिला- चित्तौड़गढ़ (राज.)आज दिनांक 28-2-2024 को राज्य सरकार के आदेशा स्थानीय विद्यालय में वर्तमान सूत्र 2023-24 की कक्षा की 36 छात्राओं तथा गत वर्ष सत्र २०22-23 की कक्षा की 21 छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्य क्रम आयोजित किया गया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनेतकला में साइकिलें की गई वितरित , साइकिलें पाकर बच्चियों के खिले चेहरे
चितोडगढ़ ! राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनेतकलां, जिला- चित्तौड़गढ़ (राज.)आज दिनांक 28-2-2024 को राज्य सरकार के आदेशा स्थानीय विद्यालय में वर्तमान सूत्र 2023-24 की कक्षा की 36 छात्राओं तथा गत वर्ष सत्र २०22-23 की कक्षा की 21 छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्य क्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान साहिबा श्रीमती देवेन्द्र कुँवर ,ओम जोशी, पूर्व प्रधानाध्यापक विनय जोशी कैप्टन शर्मा ,राजेन्द्र दशोरा, मास्मीन मन्सूरी ललिता मेलारिया, ऋषिराज जोशी, मीनू फेंवर पंवार, नीतू जागृत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमलता शर्मा ने किया । अतिथि बंधुओं द्वारा बालिकाओं को राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से से प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिये प्रोत्साहित किया