दैनिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने प्रार्थिया को उचित मूल्य की दुकान का प्रभार दिलवाकर प्रदान की तुरंत राहत

दैनिक जनसुनवाई कार्यक्रम में
जिला कलेक्टर ने प्रार्थिया को उचित मूल्य की दुकान का प्रभार दिलवाकर प्रदान की तुरंत राहत
चित्तौड़गढ़, 26 फरवरी। आमजन की समस्याओं के निदान के लिए चलाएं जा रहे दैनिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने उचित मूल्य की दुकान आवंटन से संबंधित एक मामले में कार्यवाही करते हुए परिवादी को तुरंत राहत प्रदान की।
जिले की भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ताणा निवासी सुश्री मनीषा खटीक को उचित मूल्य की दुकान का आवंटन हुआ था, लेकिन इस दुकान का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे राधेश्याम ने लगभग दो माह से अधिक समय तक इसका प्रभार नहीं सौंपा। इससे परेशान होकर सुश्री मनीषा ने अपनी परिवेदना जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को बुलवाया और मनीषा को दुकान का प्रभार दिलवाया। साथ ही, विलंब करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। मनीषा ने इस कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया है।