लोकसभा चुनाव-2024 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ
चित्तौड़गढ़ 26 फरवरी। चित्तौड़गढ़ लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हो गया है ।
लोकसभा चुनाव-2024
पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ
चित्तौड़गढ़ 26 फरवरी। चित्तौड़गढ़ लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हो गया है ।
प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुआ। एक मार्च तक चलने वाले मतदान अधिकारियों के इस प्रशिक्षण में सेंट पॉल स्कूल के 32 विभिन्न कक्षों में पचास-पचास प्रशिक्षणार्थियों ने सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण डीएलएमटी डॉ कनक जेैन, ओमप्रकाश पालीवाल, रजत सुनिया एवं महेश नुवाल ने किया।
प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी शर्मा के अनुसार प्रथम दिवस के प्रशिक्षण का सहायक प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा तथा निर्वाचन तहसीलदार हर्षित शर्मा ने अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए। सभी मतदान अधिकारियों ने ईडीसी एवं डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया।