मोदी बोले- सांगानेर स्टेशन हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग को दर्शाता है:जून से सरकार का तीसरा टर्म शुरू होगा; आज भारत जो करता है, स्पीड से करता है

जयपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान का सांगानेर रेलवे स्टेशन 16वीं शताब्दी की हैंड ब्लॉक प्रिटिंग को दर्शाता है। मैं देश के हर युवा को बताना चाहता हूं। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प यह विकसित भारत की गारंटी है। मुझे खुशी है ये जो अमृत भारत स्टेशन है, विरासत और विकास दोनों के प्रतीक हो गए। मोदी सोमवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए स्टेशन पर होने वाले कामों के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मोदी बोले- सांगानेर स्टेशन हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग को दर्शाता है:जून से सरकार का तीसरा टर्म शुरू होगा; आज भारत जो करता है, स्पीड से करता है

मोदी बोले- सांगानेर स्टेशन हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग को दर्शाता है:जून से सरकार का तीसरा टर्म शुरू होगा; आज भारत जो करता है, स्पीड से करता है

जयपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान का सांगानेर रेलवे स्टेशन 16वीं शताब्दी की हैंड ब्लॉक प्रिटिंग को दर्शाता है। मैं देश के हर युवा को बताना चाहता हूं। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प यह विकसित भारत की गारंटी है। मुझे खुशी है ये जो अमृत भारत स्टेशन है, विरासत और विकास दोनों के प्रतीक हो गए। मोदी सोमवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए स्टेशन पर होने वाले कामों के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री ने देश में 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक के लगभग 2000 रेलवे के नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें जयपुर रेल मंडल के 16 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, जहां वर्ल्ड लेवल की सुविधाओं के साथ हेरिटेज लुक के एंट्री गेट बनेंगे। नए प्लेटफार्म, चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया काे बढ़ाया जाएगा।

इसके साथ ही कई रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी/आरयूबी या सब-वे बनाए जाएंगे। पीएम मंडल के 6 रेलवे स्टेशन के 44 रेल फ्लाई ओवर और अंडरपास पर होने वाले कामों का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।​

जयपुर मंडल पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए पहले 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें फुलेरा, नरैना, रींगस, आसलपुर-जोबनेर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर-शेखावाटी, नीमकाथाना, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, रेवाड़ी और नारनौल स्टेशन शामिल है।

रेलवे बोर्ड की ओर से जयपुर मंडल के एक नए स्टेशन सांगानेर ​​​​​ को भी योजना में शामिल किया गया है। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़ रुपए, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड़, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड़, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड़, नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड़, फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड़ रुपए की लागत के काम कराए जाएंगे।

अपडेट्स
5 मिनट पहले

राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा काम

46 मिनट पहले

मोदी बोले- निवेश की एक बड़ी क्रांति आएगी
मोदी ने कहा- वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना के तहत विशेष दुकानें बनाई गई हैं। स्टेशनों पर हजारों स्टॉल लगाकर उनके प्रोडक्ट बेचने में भी मदद कर रहे हैं। भारतीय रेल यात्री सुविधा ही नहीं, देश की प्र​गति का भी सबसे बड़ा वाहक है। स्पीड तेज होगी तो समय बचेगा। कई प्रोडक्ट तेजी से मार्केट में पहुंच पाएंगे। पूरी दुनिया में निवेश के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। आने वाले 5 सालों में जब ये स्टेशन आधुनिक हो जाएंगे तो निवेश की एक और बड़ी क्रांति आएगी।

50 मिनट पहले

10 सालों में घोटालों और सरकारी लूट के पैसों को बचाया
मोदी भारत को जल्द से जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जी जान से जुटा है।आपको एक और बात ध्यान रखनी है। नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी हो, यदि मेघ टूटी हुई है तो किसान के खेत तक पानी कम पहुंचेगा। इसलिए बजट कितना भी बड़ा हो, लेकिन घोटाला होगा तो जमीन पर इसका काम नहीं दिखता है। पिछले 10 सालों में घोटालों और सरकारी लूट के पैसों को बचाया है। इसलिए 10 सालों में रेलवे लाइन को​ बिछाने की स्पीड तेज हो गई।

52 मिनट पहले

मोदी ने कहा- रेलवे परिवर्तन के दौर से गुजर रहा
पीएम बोले- रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा। अब भारतीय रेलवे देशवासियों के लिए इज ऑफ ट्रेवल का मुख्य आधार बन रही है।

जिस रेलवे को लेकर हमेशा घाटे में होने का रोना रोया जाता था, अब वो परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। क्योंकि अब भारत 11वें से 5वें नंबर की अर्थव्यस्था पर आया।

54 मिनट पहले

मोदी ने राजस्थान के इन प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- अमृत स्टेशनों के शिलान्यास के अलावा सवाई माधोपुर-जयपुर रेल मार्ग पर 2 आरओबी व 1 (LHS) सीमित ऊंचाई के पुल, रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग पर 3 आरओबी, 4 आरयूबी व 1 (LHS), जयपुर-मदार रेल मार्ग पर 3 आरओबी,1 आरयूबी, आरपीसी रेल मार्ग पर 2 आरओबी,1 आरयूबी, जयपुर-सीकर-चूरू रेल मार्ग पर 1 आरओबी,1 आरयूबी, सीकर-लोहारू रेल मार्ग पर 5 आरयूबी,1 (LHS) सीमित ऊंचाई के पुल व दौसा-गंगापुर सिटी रेल मार्ग पर 2 आरओबी,2 आरयूबी व 14 (LHS) सीमित ऊंचाई के पुल बनाने के कामों का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।

57 मिनट पहले

पीएम के कार्यक्रम के दौरान मौजूद सीएम और डिप्टी सीएम
59 मिनट पहले

पीएम ने सांगानेर रेलवे स्टेशन का जिक्र किया
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सांगानेर रेलवे स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा- सांगानेर का रेलवे स्टेशन 16 वीं शताब्दी के हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग को दर्शाता है।

01:03 PM
26 फ़रवरी 2024

मोदी बोले- युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे
पीएम बोले- मैं आज विशेष रूप से युवा साथियों को धन्यवाद देता हूं। मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके लाभार्थी और सूत्रधार देश के युवा ही है। इन परियोजना से देश के लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रेलवे का जो कायाकल्प हो रहा है, जो स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। ये कायाकल्प उनके लिए भी काम आएगा, जो 30 से 35 साल से कम है। विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है। विकसित भारत कैसा होगा ये तय करने का हक उन्हीं को है।

01:01 PM
26 फ़रवरी 2024

पीएम बोले- हमारी स्किल और स्पीड हैरत में डालने वाली
मोदी ने कहा- अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होने वाली है। अभी से जिस स्किल और स्पीड से काम शुरू हुआ है। वह सभी को हैरत में डालने वाला है। कुछ दिन पहले मैंने जम्मू से दर्जनों बड़े शिक्षणों का शिलान्यास किया था। आज का जो कार्यक्रम है, 27 राज्यों के 300 से ज्यादा जिलों और 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास हुआ है।

12:56 PM
26 फ़रवरी 2024

मोदी बोले- हम बड़े सपने देखते हैं
पीएम मोदी बोले- आज भारत जो करता है, अभूतर्व स्पीड, स्किल से करता है। आज भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना बंद कर दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और पूरा करने के लिए दिन-रात एक करते हैं। यही संकल्प विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिखता है।

12:55 PM
26 फ़रवरी 2024

कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनेगा
सांगानेर स्टेशन पर बड़े कॉन्कोर्स के साथ दो नए प्लेटफार्म बनेंगे। लिफ्ट एस्केलेटर के साथ सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया जाएगा। स्टेशन पर बड़ा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स तैयार होगा। यहां पर एक्जिट और एंट्री के अलग अलग गेट होंगे। 12 फीट चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ दिव्यांगजनों के अनुकूल फैसिलिटी विकसित की जाएगी।

12:52 PM
26 फ़रवरी 2024

सांगानेर रेलवे स्टेशन का 192 करोड़ में होगा री-डेवलपमेंट
प्रधानमंत्री ने सांगानेर समेत देश के 554 रेलवे स्टेशन पर विकास कामों का शिलान्यास किया। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़ रुपए की लागत से कई री-डेवलपमेंट के काम होंगे। यह स्टेशन 2025 -26 में बनकर तैयार होगा।

12:51 PM
26 फ़रवरी 2024

मोदी ने नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया
12:46 PM
26 फ़रवरी 2024

50 नई वंदे भारत ट्रेन हो रही तैयार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-सभी स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। आज 554 स्टेशन का भूमि पूजन किया जा रहा है। पिछले 10 सालों तेजी से विकास हुआ है। इटली और फ्रांस में जितनी रेल लाइन है, उतनी अकेले रेलवे लाइन पीएम मोदी ने जोड़ी है। अभी 15 किलोमीटर प्रतिदिन रेलवे लाइन तैयार हो रही है। स्विटजरलैंड के जितनी रेलवे लाइन भारत से जुड़ेगी।

वंदे भारत का कुछ ही सालों में नेटवर्क बढ़ाया जाएगा। 50 और ट्रेनें तैयार की जा रही हैं।

12:38 PM
26 फ़रवरी 2024

सांगानेर स्टेशन पर रंगाई-छपाई का मॉडल भी लगेगा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे सांगानेर का रेलवे स्टेशन एक ऐतिहासिक बनने वाला है। इस स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए 192 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं, जिससे यहां पर कई विकास काम होंगे। सांगानेर स्टेशन पर रंगाई-छपाई का मॉडल भी लगेगा।

12:37 PM
26 फ़रवरी 2024

सीएम पहुंचे सांगानेर रेलवे स्टेशन
सांगानेर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौजूद हैं।