ओजस्वी का पद स्थापन हूआ जोधपुर चितोडगढ श्रम विभाग से हुऐ कार्य मुक्त।कार्यालय परिवार ने दी बधाई व शुभकामनाऐ ओजस्वी के व्यवहार एवॅ सेवाओ को बताया हटकर
चित्तौड़गढ़ 22 जनवरी जिले के उप श्रम आयुक्त कार्यालय चित्तौड़गढ़ में सेवारत अतिरिक्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी जो कि पद स्थापन की परतिक्षा में थे का पद स्थापना अब जोधपुर होने से आज उन्हें कार्य मुक्त किया गया। जिले के उप श्रम आयुक्त गजराज सिह राठौड तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबू सिंह तथा बीओसीडब्ल्यू स्टाफ आदि द्वारा ओजस्वी की सेवाओं एवं व्यवहार को हटकर बताते हुए राजकाज में मार्गदर्शक बताया तथा प्रमोशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जोधपुर सभांग स्तर पर पदस्थापन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
ओजस्वी का पद स्थापन हूआ जोधपुर
चितोडगढ श्रम विभाग से हुऐ कार्य मुक्त।कार्यालय परिवार ने दी बधाई व शुभकामनाऐ
ओजस्वी के व्यवहार एवॅ सेवाओ को बताया हटकर
चित्तौड़गढ़ 22 जनवरी जिले के उप श्रम आयुक्त कार्यालय चित्तौड़गढ़ में सेवारत अतिरिक्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी जो कि पद स्थापन की परतिक्षा में थे का पद स्थापना अब जोधपुर होने से आज उन्हें कार्य मुक्त किया गया। जिले के उप श्रम आयुक्त गजराज सिह राठौड तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबू सिंह तथा बीओसीडब्ल्यू स्टाफ आदि द्वारा ओजस्वी की सेवाओं एवं व्यवहार को हटकर बताते हुए राजकाज में मार्गदर्शक बताया तथा प्रमोशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जोधपुर सभांग स्तर पर पदस्थापन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
चितोडगढ
22-2-2024