वैदिक मंत्रोंच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ सांवलियाजी में भोजनशाला का हुआ शुभारंभ
चित्तौड़गढ़, एक अगस्त। सांवलियाजी- प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में गुरुवार को सांवलियाजी मंदिर मंडल की नई भोजनशाला का शुभारंभ जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में हुआ।
वैदिक मंत्रोंच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ सांवलियाजी में भोजनशाला का हुआ शुभारंभ
चित्तौड़गढ़, एक अगस्त। सांवलियाजी- प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में गुरुवार को सांवलियाजी मंदिर मंडल की नई भोजनशाला का शुभारंभ जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में हुआ।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष ने मौली बंधन खोलकर तथा भगवान सांवलियाजी की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नई भोजनशाला का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात अतिथियों ने भोजशाला का भ्रमण करके व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का अवलोकन किया तथा अच्छे संचालन के सुझाव दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि आवाप्ति सुरेंद्र कुमार राजपुरोहित, सांवलियाजी मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा व संजय कुमार मंडोवरा, भदेसर एसडीएम विजयेश कुमार पंड्या, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, भोजनशाला प्रभारी भेरुलाल गुर्जर, आर्किटेक्ट विकास पटेल सहित बड़ी संख्या में मंदिर कर्मी एवं कस्बे के लोग उपस्थित रहे।
सांवलियाजी में भोजशाला का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जाएगा, जिसमें 60 रुपये में वयस्क व्यक्ति को तथा 30 रुपये में 12 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को भरपेट भोजन करवाया जाएगा। भोजन में रोटी के साथ दाल, हरी सब्जी, पनीर की सब्जी एवं एक बार मिठाई के अलावा छाछ, चावल व पापड़ आदि दिए जाएंगे। मंदिर मंडल की ओर से बताया गया कि सांवलियाजी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध सात्विक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए यह अत्याधुनिक मशीनरी वाली भोजनशाला बनाई गई है। भोजनशाला में एक बार में करीब 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।