अवैध बजरी से भरे तीन डम्पर किये डिटेन। गंगरार थाना पुलिस ने करीब 45 टन अवैध बजरी जब्त की।

चित्तौड़गढ़, 28 जुलाई। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन डम्पर में भरी 45 टन करीब अवैध बजरी को जब्त किया है।      

अवैध बजरी से भरे तीन डम्पर किये डिटेन।     गंगरार थाना पुलिस ने करीब 45 टन अवैध बजरी जब्त की।

अवैध बजरी से भरे तीन डम्पर किये डिटेन।

गंगरार थाना पुलिस ने करीब 45 टन अवैध बजरी जब्त की।

चित्तौड़गढ़, 28 जुलाई। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन डम्पर में भरी 45 टन करीब अवैध बजरी को जब्त किया है।

      पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन हेतु कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी गंगरार रामेश्वर प्रसाद के सुपरविजन मे रविवार को थानाधिकारी गंगरार फूलचंद पू.नि. के निर्देशन में हेडकॉस्टेबल लहरी लाल , कानि. जगदीश, मनोज व रामहंस द्वारा तीन डम्पर में अवैध रूप से भरी करीब 45टन बजरी को डिटेन करवा कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग चितौडगढ को सुचित कराया गया।