चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ ने राजसमंद को हरा कर क्वाटर फाइनल ग्रूप में किया प्रवेश
मेन ऑफ द मैच* यश वैष्णव को घोषित किया | यश की घातक गेंदबाजी ,चार खिलाड़ियों को किया राजसमंद टीम के खिलाडी को किया आउट,

चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ ने राजसमंद को हरा कर क्वाटर फाइनल ग्रूप में किया प्रवेश
*मेन ऑफ द मैच* यश वैष्णव को घोषित किया | यश की घातक गेंदबाजी ,चार खिलाड़ियों को किया
राजसमंद टीम के खिलाडी को किया आउट,
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ अंडर 19 टीम ने राजसमन्द अंडर 19 टीम को एक तरफ़ा मुक़ाबले में हराया बी सी सी आई नेशनल लेवल कोच प्रशान्त चौधरी ने बताया कि जयपुर में चल रही जयपुर में चल रही राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजसमंद अंडर 19 टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया जो ग़लत साबित हुआ चित्तौड़ के बल्लेबाजो ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करी चित्तौड़ ने निर्धारित 33 ओवरों में 247 रन बना का ऑल आउट हो गई चित्तौड़ की और से गौरव टोडावत ने 84 रजत गुजराती ने 46 रन किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजसमंद की टीम मात्र 48 रनों पर डेर हो गई चित्तौड़ के बॉलर शुरू से ही हावी रहे चित्तौड़ की और से यश वैष्णव ने 4 विकेट और रजत 3 वंश ने 2 विकेट लिया चित्तौड़ अंडर 19 ने 180 रनों से मैच को जीता | यश की घातक गेंदबाजी से *मेन ऑफ द मैच* यश वैष्णव को घोषित किया | चित्तौड़ का अंतिम लीग मैच गुरुवार को अलवर से होगा।