पिपली अहिरान कालिका माता मंदिर परिसर में दो दर्जन से अधिक गांवों के आदिवासी भील समाजजनों ने कि मीटिंग आयोजित
चित्तौड़गढ़ दिनांक 9/02/024 को आदिवासी भील समाज चोकला 24 गावो कि मीटिंग पिपली अहिरान चोकला में कालिका माता मंदिर परिसर में रखी गई अध्यक्षता बालू राम, राम चंद्र ,जयराम ,अमरा , व राणा पूंजा ग्रुप, संगठन_ अध्यक्ष देवीलाल भील ने की।
पिपली अहिरान कालिका माता मंदिर परिसर में दो दर्जन से अधिक गांवों के आदिवासी भील समाजजनों ने कि मीटिंग आयोजित
चित्तौड़गढ़ दिनांक 9/02/024 को आदिवासी भील समाज चोकला 24 गावो कि मीटिंग पिपली अहिरान चोकला में कालिका माता मंदिर परिसर में रखी गई अध्यक्षता बालू राम, राम चंद्र ,जयराम ,अमरा , व राणा पूंजा ग्रुप, संगठन_ अध्यक्ष देवीलाल भील ने की। राणा पूंजा भील संगठन अध्यक्ष भील ने समाज में विभिन्न प्रकार की कुर्तियां को त्याग करने मृत्यु भोज, बाल विवाह, बंद करने व बालिका शिक्षा पर अधिक जोर देने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने कि बात कही। आज कि मीटिंग में समाज सुधार पर चर्चा की गई व सर्व सहमति से निर्णय लिया कि अमलोई में दलजी महाराज कि धुनी पर छतरी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा जिसमें 24 गावो से प्रति घर से 100 रूपये उगाई कि जायेगी अगली बैठक अमलोई मंदिर परिसर में रखी जायेगी। मीटिंग में मौजूद, चोकला अध्यक्ष बालूराम भील, राणा पूंजा भील संगठन अध्यक्ष देवीलाल भील, श्याम लाल , कुंवारिया, किशन लाल प्रेमपुरा, जयराम , राम चंद्र , नाना लाल , कालूराम , हीरालाल , बाबूलाल , मांगीलाल , शंभूलाल , उदयराम , किशन मेघाखेडा, डालूराम गोगाथला, कालूराम पिपली आचार्यान वा घाटी, लालपुर,,चौकड़ी, मालीखेडा, खाखलियाखेड़ा, देवरीखेड़ा,पेमाखेड़ा आदि गांवो के पंच, पटेल, युवा मौजूद रहे।