मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

चित्तौड़गढ़, 08 फरवरी। 30 जनवरी को कस्बा बड़ीसादड़ी में कृषि उपज मंडी के मुनीम से दिनदहाड़े 09 लाख रुपये लूट के मामले में बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 8,10,500 / रूपये व घटना के बाद फरार होने में उपयोग में ली गयी मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया था।

मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

मंडी के मुनीम से हुई लूट में 8 लाख से अधिक रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

चित्तौड़गढ़, 08 फरवरी। 30 जनवरी को कस्बा बड़ीसादड़ी में कृषि उपज मंडी के मुनीम से दिनदहाड़े 09 लाख रुपये लूट के मामले में बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 8,10,500 / रूपये व घटना के बाद फरार होने में उपयोग में ली गयी मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया था।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा बड़ीसादड़ी में किसानों को फसल खरीद की राशि भुगतान हेतु एसबीआई बैंक से 9 लाख रुपये नगद लेकर कृषि उपज मंडी जा रहे फर्म के मुनीम से दिनदहाड़े लूट के मामले का खुलासा करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने 03 फ़रवरी को चार आरोपियों पप्पूसिंह, विनोद वैष्णव, शंकरसिंह मीणा, व शम्भूलाल रावत को गिरफ्तार किये गये थे। जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान किया गया। 

    पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा सुनियोजित योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया हैं। अनुसंधान के दौरान आरोपियों द्वारा लूटे गये रूपयो का आपस में बंटवारा किया गया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के 72 घंटे में ही 8,10,500/-रूपये, बैग व घटना के बाद फरार होने मे उपयोग में ली गयी मोटरसाईकिल बरामद की हैं।

*गठित पुलिस टीमः-*

थानाधिकारी बड़ीसादड़ी रायसल सिह पु.नि., हैड कानि. दुर्गाप्रसाद, कानि. रोहिताश्व, बहादुरसिह, सुरेन्द्रसिह, रूपाराम, कलीराम, सुभाष, भग्गाराम, लक्ष्मीनारायण, धर्मीचन्द, बाबूलाल, अशोक, प्रकाश, सत्यप्रकाश, भंवरलाल, साईबर सैल के हैड कांनि राजकुमार, कानि. रामावतार, प्रवीण, कमलेश धाकड़।