शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को किया नमन दो मिनिट का मोन रखकर दी श्रृंदाजली
चितोडगढ 30जनवरी महात्मा गाँधी की पुण्य तिथी पर श्रम विभाग कार्यालय चितोडगढ पल महात्मा गाधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गये अदितिय कामों का वर्णन किया गया।
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को किया नमन
दो मिनिट का मोन रखकर दी श्रृंदाजली
चितोडगढ 30जनवरी
महात्मा गाँधी की पुण्य तिथी पर श्रम विभाग कार्यालय चितोडगढ पल महात्मा गाधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गये अदितिय कामों का वर्णन किया गया।
राम धुन सुनाया गया तथा
उनके प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीर पराई जाणे रे---
आदि भजन स्पीकर के माध्यम से सुनाये गये।
उप श्रम आयुक्त नवलराम डांगी ने बताया कि
दो मिनिट को मोन रख कर अहिंसा के पुजारी सत्याग्रह के सिपाही,राष्ट्र पिता को
भावपूर्ण श्रध्दांजली अर्पित की गई।
इस दौरान कार्यालय से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी। मदन सालवी ओजस्वी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबु सिह तथा बी ओ सी डब्लू स्टाप डी एम
अभिषेक डोटासरा, डी एम सुरज चोधरी, तथा गिरिराज सिह,।। रतन लाल रेगर तथा श्रमिकगण मृतक आश्रित गण आदि गणमान्य जन ने भी पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।