श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया की परिसम्पत्तियाँ (दुकानें) विगत 8-10 दिनों में बिना सक्षम स्वीकृति एवं आदेश के मंदिर मण्डल के अनधिकृत कार्मिकों द्वारा कई व्यक्तियों को सुपुर्द करने के संबंध में 

कार्यालय श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया, जिला चित्तौड़गढ़ (राज.) सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं कि समाचार पत्रों एवं मण्डफिया के निवासियों के माध्यम से अधोहस्ताक्षरकर्ता को ज्ञात हुआ कि श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया की परिसम्पत्तियाँ (दुकाने) विगत 8-10 दिनों में बिना सक्षम स्वीकृति एवं आदेश के मंदिर मण्डल के अनधिकृत कार्मिकों द्वारा कई व्यक्तियों को सुपुर्द कर दी गई।

श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया की परिसम्पत्तियाँ (दुकानें) विगत 8-10 दिनों में बिना सक्षम स्वीकृति एवं आदेश के मंदिर मण्डल के अनधिकृत कार्मिकों द्वारा कई व्यक्तियों को सुपुर्द करने के संबंध में 

श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया की परिसम्पत्तियाँ (दुकानें) विगत 8-10 दिनों में बिना सक्षम स्वीकृति एवं आदेश के मंदिर मण्डल के अनधिकृत कार्मिकों द्वारा कई व्यक्तियों को सुपुर्द करने के संबंध में 

कार्यालय श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया, जिला चित्तौड़गढ़ (राज.)

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं कि समाचार पत्रों एवं मण्डफिया के निवासियों के माध्यम से अधोहस्ताक्षरकर्ता को ज्ञात हुआ कि श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया की परिसम्पत्तियाँ (दुकाने) विगत 8-10 दिनों में बिना सक्षम स्वीकृति एवं आदेश के मंदिर मण्डल के अनधिकृत कार्मिकों द्वारा कई व्यक्तियों को सुपुर्द कर दी गई।

उक्तानुसार प्राप्त जानकारी पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यवाही को विधि एवं नियमों के विपरीत होने से प्रारम्भतः शून्य (ab initio null & void) घोषित कर दिया गया है। साथ ही प्रभारी लिपिक, सम्पदा अनुभाग, श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल, मण्डफिया को तत्काल प्रभाव से वर्तमान पद से हटाकर आज दिनांक 18.01.2024 को शाम 05:00 बजे तक सम्पदा अनुभाग के नवीन पदस्थापित प्रभारी लिपिक को सम्पूर्ण कार्यप्रभार (साथ ही उक्तानुसार दी गई दुकानों की चाबियों संबंधित से पुनः प्राप्त कर) सुपुर्द करने हेतु आदेश जारी कर दिया गया है, जिसकी पालना नहीं किये जाने पर विधिवत् कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इसके साथ ही सम्पदा अनुभाग में कार्यरत संविदा कार्मिक को सेवामुक्त करने हेतु संबंधित एजेन्सी को लिखा जा चुका है।

उक्त कृत्य की विस्तृत जाँच हेतु श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया के सहायक लेखाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर 5 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जा चुका हैं।

(अभिषेक गोयल) मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री साँवलियाजी मंदिर मण्डल मण्डफिया, जिला-चित्तौड़गढ़