मेगा जाॅब फेयर से पहले मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुए माॅक इंटरव्यू
दिल्ली-एनसीआर के इंटरव्यू एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स।

मेगा जाॅब फेयर से पहले मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुए माॅक इंटरव्यू
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
दिल्ली-एनसीआर के इंटरव्यू एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स।
शंभूपुरा। मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में शनिवार को लगने वाले मेगा जाॅब फेयर से पहले शुक्रवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी कोर्सेस के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को इंटरव्यू फेस करने समेत प्लेसमेंट कैसे हो सकें, संबंधित इंटरव्यू तकनीक की बारीकियां बताई। कार्यक्रम में ही दिल्ली-एनसीआर से आई इंटरव्यू एक्सपर्ट की टीम ने विद्यार्थियों को प्रजेंटेबल के साथ-साथ आत्मविश्वास पैदा करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए मेवाड़ यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने अपनी चर्चित किताब सफलता के रहस्य से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं से विद्यार्थियों को समझाया कि सफल व्यक्ति वहीं होता है जो किसी के भी प्रति अपना समपर्ण और सहनशीलता का भाव रखें चाहे वह घर-परिवार हो, यूनिवर्सिटी हो या फिर कोई इंडस्ट्री ही क्यों न हो, उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी जब किसी कंपनी में जाएंगे तो उनके लिए सबसे जरूरी है पहले प्रजेंटेबल, इंटरव्यू के दौरान उनकी बाॅडी लैंग्वेज, पहनावा और आत्मविश्वास। यह सब उनके व्यक्तित्व में शामिल होना चाहिए। इसके साथ ही जिस संस्थान से वह पढ़कर आया है, साथ ही वहां सिखाएं गए गुरूमंत्र भी उसको सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने विद्यार्थियों के सामने कई उदाहरण पेश कर विश्व के महानतम व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया और स्टूडेंट्स को आगामी मेगा जाॅब फेयर के लिए शुभकामनाएं दी। दिल्ली से आए इंटरव्यू एक्सपर्ट्स की टीम में काॅरर्पोरेट इंटरनेशनल अटाॅर्नी एंड मैनेजिंग पाटर्नर इटर्नल ज्यूरिस्ट वासु शर्मा और अमारा कंसल्टेंट्स की संस्थापक काक्षी रावल और कोर टीम सदस्य गुरजीत कौर ने ऑन द स्पाॅट विधार्थियों के माॅक इंटरव्यू लिए और उनकी कमियों को दूर करते हुए, मल्टीनेशनल कंपनियों के इंटरव्यू पैटर्न के बारे में समझाया। इस दौरान एक्सपर्ट्स ने इंटरव्यू के दौरान विद्यार्थियों का एपीरियेंस, बिहेवियर और कम्युनिकेशन स्किल को महत्वूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी आत्मविश्वास और पाॅजीटिव एटीट्यूड के साथ कोई भी इंटरव्यू देगा तो उनका सिलेक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू पैटर्न पर अब तक की गई रिसर्च के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में टीएंडपी के निदेशक हरीश गुरनानी ने विद्यार्थियों को मेगा जाॅब फेयर में आने वाली कंपनियों की जानकारी दी और विद्यार्थियों से कहा कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन आपको जाॅब फेयर लगाकर एक सुनहरा मौका दे रही है। जिसका आपको लाभ लेते हुए अपना भविष्य बनाना चाहिए। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी इंटरव्यू तकनीक से संबंधित सवाल-जवाब किए।
कार्यक्रम में बोर्ड ऑफ मैनजमेंट के सदस्य अर्पित माहेश्वरी, वाइस चांसलर डाॅ. आलोक मिश्रा, डीन एकेडमिक्स डीके शर्मा समेत काफी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।