आचार्य समूह के प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर पहुंचकर पंडित लादुराम आर्य का किया स्वागत सम्मान

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
पत्रकार सुनीता बैरवा जयपुर
जयपुर l आचार्य समूह के शपथ ग्रहण समारोह में दिनांक 31 जुलाई 2022 को पं.लादूराम आर्य (चांपानेरी निवासी, अजमेर) ने रुग्णावस्था में होने के कारण जयपुर नहीं पहुंच सके। इस कारण समूह उनका स्वागत सम्मान करने में असमर्थ रहा। इसकी पूर्ति के लिए आचार्य समूह के प्रमुख संस्थापक पं.भवानी शंकर गोठवाल, पं.गोपाल लाल बैरवा एवं कोषाध्यक्ष पं.हरिप्रसाद ने गुरूवार दिनांक 4 अगस्त 2022 को पं.लादूराम आर्य के निवास चांपानेरी, अजमेर पहुंच कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए यज्ञ किया और पं लादूराम आर्य को साफा, माला, शाॅल व दुपट्टा भेंट कर उनका सम्मान किया गया तथा समूह ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।