रूपपुरा विद्यालय में यूनिफॉर्म वितरित किए।
शंभूपुरा। बड़ीसादड़ी उपखंड मे ग्राम पंचायत अमीरामा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा मे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना निःशुल्क युनिफाॅर्म के तहत सभी विद्यार्थियों को दो दो युनिफाॅर्म समारोह आयोजित कर वितरित की गई।

रूपपुरा विद्यालय में यूनिफॉर्म वितरित किए।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
शंभूपुरा। बड़ीसादड़ी उपखंड मे ग्राम पंचायत अमीरामा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा मे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना निःशुल्क युनिफाॅर्म के तहत सभी विद्यार्थियों को दो दो युनिफाॅर्म समारोह आयोजित कर वितरित की गई।
समारोह में प्रधानाध्यापक जगन्नाथ रावत, अध्यापक राजेश जैन, राजेन्द्र सिंह शक्तावत, देवेन्द्र मेघवाल, प्रदीप कुमार धाकड़, भावेश पटेल और मोहन लाल मीणा मौजूद रहे। गणवेश पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले उठे।