ग्राम पंचायत सामरी के सभी स्कूलों का एसएमसी और एसडीएमसी प्रशिक्षण संपन्न।
शंभूपुरा।ग्राम पंचायत सामरी के अधीनस्थ स्कूलों के एसएमसी एसडीएमसी प्रशिक्षण 20 और 21 दिसंबर 2023 को राउमावि सामरी के पिओ एवं प्रधानाचार्य अय्यूब खान एवं सचिव नवनीत मेहता के आतिथ्य में संपन्न हुआ इन दो दिनों में सामरी, अमरपुरा, तीनों अमराना, नया खेड़ा जोरावर सिंह जी का खेड़ा के एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों ने भाग लिया।

ग्राम पंचायत सामरी के सभी स्कूलों का एसएमसी और एसडीएमसी प्रशिक्षण संपन्न।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
शंभूपुरा।ग्राम पंचायत सामरी के अधीनस्थ स्कूलों के एसएमसी एसडीएमसी प्रशिक्षण 20 और 21 दिसंबर 2023 को
राउमावि सामरी के पिओ एवं प्रधानाचार्य अय्यूब खान एवं सचिव नवनीत मेहता के आतिथ्य में संपन्न हुआ इन दो दिनों में सामरी, अमरपुरा, तीनों अमराना, नया खेड़ा जोरावर सिंह जी का खेड़ा के एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों ने भाग लिया।
दक्ष प्रशिक्षक प्राध्यापक रमेश टांक एवं जगदीश मूंदड़ा ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत होने वाले रमेश टांक प्राध्यापक राउमावि सावा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर बहुमान किया।