भजन लाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने डिप्टी सीएम
जयपुर। राजस्थान में आज जयपुर के रामनिवास बाग में शुक्रवार (15 दिसंबर) को भजन लाल शर्मा ने सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भाजपा के दिग्गज नेता व केन्द्रीय मंत्री समेत कई सांसद व नवनिर्वाचित विधायक गण मौजूद रहे। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के कई बड़े मार्गों पर खास सजावट की गई।

*राजस्थान मे आज से*
भजन लाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ
दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने डिप्टी सीएम
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
जयपुर। राजस्थान में आज जयपुर के रामनिवास बाग में शुक्रवार (15 दिसंबर) को भजन लाल शर्मा ने सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भाजपा के दिग्गज नेता व केन्द्रीय मंत्री समेत कई सांसद व नवनिर्वाचित विधायक गण मौजूद रहे। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के कई बड़े मार्गों पर खास सजावट की गई।
भारतीय जनता पार्टी के नेता भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली। भजनलाल शर्मा के अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिखाई दिये। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। जयपुर में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी पहुंचे।
समारोह के मद्देनजर राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें बीजेपी के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए थे। बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई थी, जिसमें भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था। भजनलाल भाजपा के प्रदेशस्तरीय नेता एंव चार प्रदेश अध्यक्ष के लगातार प्रदेश महामंत्री पद पर रहे हे। भजनलाल शर्मा साधारण परिवार से आते है। वे युवावस्था से ही एबीवीपी ,भाजपा युवामोर्चा से जुड गये थे। शर्मा जमीनी कार्यकर्ता है। अनुशासित कार्यकर्ता माने जाते है। आमजन से जुडे होकर पहली बार जयपुर के सांगानेर से विधायक बने है। संगठन का अच्छा अनुभव रखते है शर्मा। आज 15 दिसम्बर को नये सीएम भजनलाल शर्मा का 55 वाँ जन्मदिन भी हे। सचिवालय में 55 किलो लड्डू मंगाये गये है।
नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जयपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष सजावट की गई है। राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को भाजपा के झंडों, नेताओं की होर्डिंग और कटाउट से सजाया गया है। बता दें कि 3 दिसंबर को आए चुनाव नतीजों में भाजपा ने राजस्थान में 115 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया। वहीं कांग्रेस 69 सीटें मिली। आज सीएम व दोनो डिप्टी ने शपथ ली है। मंत्रियों मे से आज किसी ने शपथ नही ली है। मंत्रियों के बारे में मंथन होगा। किसे मंत्री बनाना है इसका फैसला भी दिल्ली मे ही होने वाला है। आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तीन मंच बनाये गये थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। आज से राजस्थान में एक नये युग की शुरुआत मानी जा रही है। ओर कहा जा रहा है कि मोदीजी के नेतृत्व में आज से राजस्थान में *'भजन- राज'* की शुरुआत हो चुकी है।