शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
* सीएए को लागू करना है तो लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को दें वोट', कोलकाता में गरजे अमित शाह *2* CAA पर अमित शाह ने दी ममता बनर्जी को चुनौती, कहा- ये देश का कानून, इसे कोई नहीं रोक सकता

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
*1* सीएए को लागू करना है तो लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को दें वोट', कोलकाता में गरजे अमित शाह
*2* CAA पर अमित शाह ने दी ममता बनर्जी को चुनौती, कहा- ये देश का कानून, इसे कोई नहीं रोक सकता
*3* शाह बोले-बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह धमाकों की गूंज, घुसपैठियों के वोटर-आधार कार्ड बन रहे, CM ममता चुप हैं
*4* मंगलवार देर रात बचाए गए मजदूरों के साथ अपनी फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि इतने दिनों तक खतरे में रहने के बाद सुरक्षित बाहर आने पर मैं आपको बधाई देता हूं। यह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। ईश्वर की कृपा है कि आप सभी सुरक्षित हैं
*5* सबा अहमद ने बताया कि हम भाइयों की तरह थे, हम एक साथ थे। हम रात के खाने के बाद सुरंग में टहलते थे। मैं उन्हें सुबह की सैर और योग करने के लिए कहता था। सबा अहमद ने पीएम को बताया कि जिस सुरंग में वे फंसे थे, उसके दो किमी से अधिक हिस्से में मजदूर सुबह की सैर करते थे और योग भी करते थे
*6* VIP की तरह न जाओ, जनता तक पहुंचाओ काम; PM नरेंद्र मोदी की मंत्रियों को नसीहत
*7* रोजगार मेले में कल 51,000 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी, पीएम मोदी बांटेंगे नियुक्ति पत्र
*8* चिनूक हेलिकॉप्टर 41 मजदूरों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा, AIIMS में होगा चेकअप; CM धामी मजदूरों के परिवार के साथ आज दीपावली मनाएंगे
*9* चीन में फैली फेफड़े फुलाने वाली बीमारी, भारत में अलर्ट, बच्चों पर इसका असर सबसे ज्यादा; राजस्थान-हरियाणा सहित 6 राज्यों में एडवाइजरी जारी
*10* कैबिनेट ने 16वें वित्त आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस को दी मंजूरी, अक्टूबर 2025 तक सौंपनी होगी रिपोर्ट
*11* भारत गौरव यात्रा ट्रेन में 40 लोगों को फूड पॉइजनिंग, चेन्नई से पुणे आ रहे थे; रेलवे ने कहा- प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर ने खाना सप्लाई किया
*12* बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, हरियाणा के जेपी दलाल ने किसानों की बहू-बेटियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
*13* MP-राजस्थान और UP में बारिश ने बढ़ाई ठंड, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तापमान 1.2 डिग्री पहुंचा; पहाड़ों पर अगले 3 दिन वर्षा-बर्फबारी का अलर्ट
*14* सावधान! आने वाला है एक और चक्रवाती तूफान, कई राज्यों में भारी बारिश और ओले की चेतावनी
*15* अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने की कीमत सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर है।अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं।
*16* भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 727 और निफ्टी 207 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद
*17* राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे, टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे, BCCI आगे और बढ़ा सकता है कार्यकाल
*18* Russia में जवानों के परिजनों का धैर्य दे रहा जवाब, Ukraine में लंबे समय से तैनात पति और बेटों की वापसी के लिए रूसी महिलाएं कर रहीं प्रदर्शन
*===============================*