सामरी में बिजली के तारों में फाल्ट से गन्ने की फसल जली।

शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सामरी गांव में एक खेत पर ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के तारो में स्पार्किंग करने से फाल्ट के चलते गन्ने की फसल जल गई।

सामरी में बिजली के तारों में फाल्ट से गन्ने की फसल जली।

सामरी में बिजली के तारों में फाल्ट से गन्ने की फसल जली।

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार

शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सामरी गांव में एक खेत पर ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के तारो में स्पार्किंग करने से फाल्ट के चलते गन्ने की फसल जल गई।

  जानकारी के अनुसार उदयलाल पिता नाथू गुर्जर के खेत के ऊपर से होकर गुजर रही 11 केवी की लाइन में सोमवार दोपहर में अचानक स्पार्किंग हुई और फाल्ट हो गया जिससे 2 बीघा गन्ने की फसल जल गई, उससे किसान को करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ, सूचना पर आदित्य सीमेंट फेक्ट्री से दमकल पहुची तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी, शंभूपुरा थाने में भी घटना कि सूचना दी गई।