गड़वाढा में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से युवक कि मौत।

बिजयपुर थाना अंतर्गत गड़वाढा गांव में गुरुवार सुबह खेत पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक कि मौत हो गईं।

गड़वाढा में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से युवक कि मौत।

गड़वाढा में कृषि कार्य करते समय करंट लगने से युवक कि मौत।


संवादाता पंडित मुकेश कुमार

बिजयपुर थाना अंतर्गत गड़वाढा गांव में गुरुवार सुबह खेत पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक कि मौत हो गईं।


    घटियावली उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी ने बताया कि 22 वर्षीय सुरेश पिता गणेश चारण निवासी गड़वाडा गुरुवार सुबह 6 बजे खेत पर गया करीब 7:30 बजे सज्जन दान ने फोन पर सुचना दी कि मुर्चित अवस्था में पड़ा फिर परिजन व ग्रामीण पहुचे, हॉस्पिटल लाये जहा चिकित्सको ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बिजयपुर थाने के हेड कांस्टेबल शंकर सिंह ने बताया कि मृतक के मामा शंकर दान पिता रामलाल निवासी गढ़वाडा कि रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
  इस दौरान घटियावली उप सरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, नेतावलगढ़ पाछली सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह, शिव दास वैष्णव, श्याम लाल चारण, नवगण चारण, भरत दान सहित ग्रामीण मोके पर पहुचे।