विधायक आक्यां को वापस जितवाने के लिए हजारेश्वर महादेव महंत श्री चंद्र भारती महाराज देंगे एक करोड़ की भेंट

शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री चंद्र भारती जी महाराज जिनका की सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ जिले के विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्यां को वापस विधायक बनने के लिए एक करोड रुपए तक लगा देंगे अपनी तरफ से अगर लगाना पड़ा तो और एक करोड रुपए तो क्या सोना चांदी सब कुछ लगा देंगे क्योंकि हम तो संत हैं हमारे यह माया किस काम की ,

विधायक आक्यां को वापस जितवाने के लिए हजारेश्वर महादेव महंत श्री चंद्र भारती महाराज देंगे एक करोड़ की भेंट

संवादाता पंडित मुकेश कुमार 

शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री चंद्र भारती जी महाराज जिनका की सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ जिले के विधायक श्री चंद्रभान सिंह आक्यां को वापस विधायक बनने के लिए एक करोड रुपए तक लगा देंगे अपनी तरफ से अगर लगाना पड़ा तो और एक करोड रुपए तो क्या सोना चांदी सब कुछ लगा देंगे क्योंकि हम तो संत हैं हमारे यह माया किस काम की ,

आपको बता दे प्यार दर्शकों की पिछले 10 सालों से विधायक चंद्रभान सिंह आक्यां चित्तौड़गढ़ जिले पर राज कर रहे हैं विधायक के रूप में लेकिन इस बार भाजपा के आल्हा कमान द्वारा इनका टिकट काट दिया गया है जिसको लेकर विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा काफी विरोध भी किया जा रहा है और शक्ति प्रदर्शन भी किया जा रहा है

हां यह बात और देखने को मिल रही है कि जहां भी उनकी सभा हो रही है चाहे जिस किसी भी रूप में हो वहां पर हजारों के तादाद में भीड़ कि उपस्थित देखने को मिल ही जाती है

उसी के चलते कई सभाएं विधायक आक्यां की तरफ से आयोजित की जा चुकी है टिकट कटने के बाद से लेकर अब तक और वह आगे भी जारी रहेगी आपको बता दे की विधायक आक्यां पहले 2 तारीख को अपना निर्दलीय फॉर्म भर रहे थे लेकिन अब उन्हीं के द्वारा बताया गया सोशल मीडिया के माध्यम से की अब वह 6 तारीख को निर्दलीय फॉर्म भरेंगे और उन्होंने यह भी दावा किया जब वह फॉर्म भरने जाएंगे तब उनके पीछे यदि 50000 की भीड़ होगी तभी वह फॉर्म भरेंगे क्योंकि उनका मानना है कि जनता का आशीर्वाद होगा तो ही मैं आगे कदम उठाऊंगा और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पूरे चित्तौड़गढ़ जिले की जनता का आशीर्वाद उन पर सदैव बना हुआ था और बना हुआ है और बना हुआ रहेगा आगे भी

आपको बता दें कि भाजपा के आल्हा कमान द्वारा इस बार कई वर्षों पहले चित्तौड़गढ़ से विधायक रहे नरपत सिंह  राजवी को वापस दोबारा मौका दिया है चित्तौड़गढ़ जिले से भाजपा की तरफ से चुनावी प्रत्याशी बनाकर भेजा है नरपत सिंह राजवी  पिछले 15 सालों से जयपुर में विधायक के रूप में अपनी कमान संभाले हुए थे अब तक ,इस बार उन्हें वापस मौका मिला है चित्तौड़गढ़ जिले से

अब देखना यह होगा कि शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले की जनता का आशीर्वाद किसे और किस रूप में मिलता है