बस्सी वन्य जीव टीम ने किया रेस्क्यू पालका गांव से 11 फीट लंबा खतरनाक अजगर ,छौड़ा जंगल में सुरक्षित
संवादाता पंडित मुकेश कुमार
प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी वन्य जीव अभ्यारण क्षैत्रिय वन अधिकारी सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पालका गांव से रतन सेन नामक युवक का फोन आया उसने बताया कि उसके खेत पर एक बहुत बड़ा अजगर घूम रहा है जिसको लेकर आसपास के खेतों के सभी किसान और हमारे समस्त परिवारजन डर के मारे थर थर कांप रहे हैं और कुछ काम भी नहीं कर पा रहे हैं आप अपनी टीम भेजिए और इस जंगली जीव से हमारी रक्षा कीजिए
मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मेघपुरा चौकी तैनात सहायक वनपाल ललीत सिंह को जानकारी दी गई तो वनपाल ललीत सिंह अपने साथी जवान वनरक्षक कन्हैया लाल बैरागी को साथ लेकर अपने समस्त रेस्क्यू दल के साजौ सामान के साथ सरकारी मोटरसाइकिल द्वारा पहुंचे मौका ए वारदात पर और अपने हुनर और कर्तब को आजमाने हुए कड़ी मस्क़त के बाद इस बहुत 11 फीट लंबे और खतरनाक से दिखने वाले अजगर का रेस्क्यू कर छोड़ आए जंगल में सुरक्षित तब कहीं जाकर समस्त किसान भाइयों ने और परिवार जन राहत की सांस ली और दिया कोटि-कोटि धन्यवाद बस्सी वन्य जीव टीम के समस्त अधिकारीगण और रेस्क्यू दल के जवानों को