कपासन में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलनः जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, कदम से कदम मिलाकर चले

कपासन में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलनः  जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, कदम से कदम मिलाकर चले

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

दिनांक   29/10/2023

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कपसान में रविवार को भव्य पथ संचलन किया गया। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कस्बे के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से घोष दल के साथ पथ संचलन शुरू हुआ। जिसमें घोष की थाप के साथ स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे।

पथ संचलन श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से शुरू होकर पांचबत्ती चौराहा, रामद्वारा, शिवाजी चौक, पुराना राशमी रोड़, पायक मौहल्ला, सुनारिया मन्दिर, लोडकिया चौक, चारभुजा मंदिर, ब्रह्मपुरी, कुम्हार मौहल्ला, खारी बावड़ी, रमेश ट्रैडस, सौमानी मौहल्ला, गुडलक स्कूल, रेगर मौहल्ला, कृष्ण सुदामा चौक, महाराणा प्रताप चौराहा, उदयपुर रोड़, सोमेश्वर मंदिर मार्ग, एस आर वाटिका में पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन का कस्बे में मुख्य चौराहों, मार्गो मोहल्ला आदि स्थानों पर लोगो ने रंगोली बना पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।