सर्प प्रेमी रमेश चंद्र ने किया रेस्क्यू डगला का खेड़ा गांव से लगभग 8 फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप

संवादाता पंडित मुकेश कुमार

प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कलां निवासी सर्प प्रेमी रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि नजदीकी गांव नगला का खेड़ा में एक किसान के घर में आ गया था बहुत बड़ा सांप जिसको लेकर आज दिन में मेरे फोन आया और मैंने तुरंत सूचना पाते ही अपना सारा काम छोड़ पहुंचा मौके पर और वहां जाकर देखा तो बहुत लोगों की भीड़ इकट्ठे हो रही थी तथा सभी कुछ लंबे सांप को देखकर डर भी रहे थे जब मैं नजदीक जाकर देखा तो वह एक धामन प्रजाति का सांप था जो बहुत लंबा था फिर मैं अपने हुनर और करतब आजमाते हुए करीब मशक्कत के बाद इस सांप को अपने काबू में किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ आया तब कहीं जाकर समस्त परिवार जनों और ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली तथा दिया कोटि कोटि धन्यवाद