स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का अभियान पहुंचा गांव गांव ओर ढाणी ढाणी जागो मतदाताओं जागो  

स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का अभियान पहुंचा गांव गांव ओर ढाणी ढाणी जागो मतदाताओं जागो  
स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का अभियान पहुंचा गांव गांव ओर ढाणी ढाणी जागो मतदाताओं जागो  

12अक्टूबर

         

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

                              

 बड़ीसादड़ी की स्वीप टीम जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल मुख्य कारकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना नोडल अधिकारी दीपक चौधरी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के निर्देशन में स्वीप टीम प्रभारी भगवत सिंह जी शक्तावत आज नगर पालिका क्षेत्र में उदयपुर रोड़ पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों को मतदान अवश्य करने का संदेश से शुरुवात की । टीम ने रूपपुरा स्कूल से गांव में विद्यार्थियों की रैली निकालकर जगाया मतदाताओं को । मरावदिया स्कूल में मधायंह भोजन काल में विद्यार्थियों अपने अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का किया आगाह । माता मंगरी पायरी सागडा फला जैसे दूरस्थ इलाकों में जाकर सभी मतदाताओं को आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान की शपथ दिलाई यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी