प्रोफेसर बाबूलाल जटिया के सेवानिवृत्ति पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया सामाजिक सम्मान

चित्तौड़गढ़ 30 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॅडफीया सावलिया जी चित्तौड़गढ़ में सेवारत प्रोफेसर बाबूलाल जटिया जो कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला महासचिव भी हैं 

प्रोफेसर बाबूलाल जटिया के सेवानिवृत्ति पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया सामाजिक सम्मान

प्रोफेसर बाबूलाल जटिया के सेवानिवृत्ति पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया सामाजिक सम्मान

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी

चित्तौड़गढ़ 30 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मॅडफीया सावलिया जी चित्तौड़गढ़ में सेवारत प्रोफेसर बाबूलाल जटिया जो कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला महासचिव भी हैं 

सेवानिवृत्ति पर जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ,मुख्य संरक्षक लक्ष्मी नारायण परमार तथा संरक्षण निर्मल देसाई व अन्य गणमान्य जन ने उनका सम्मान करते हुए अभिवादन कर सामाजिक सम्मान किया ।इस दौरान अकादमी के जिला अध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि प्रोफेसर बाबूलाल जटीया मिलनसार, जागरूकता के धनी होकर स्पष्ट वक्ता रहे है,समाज सेवा में अग्रणी होकर ,भलाई के कामों में आगे रहने वाले रहे हैं ।चित्तौड़गढ़ के पास ही मुलतया गांव धनेत निवासी होकर आप चित्तौड़गढ़ के सेगवा हाउसिंग बोर्ड में निवासरत है। आपके अध्यापक रहते हुए जिले के चार्लिया, विजयपुर , धनेत खुर्द ,गणेशपुरा तथा मंडफिया सांवरिया से व्याख्याता पद से सेवानिवृत होने पर मान सम्मान के साथ अभिवादन किया गया है ।आपके सानिध्य का लाभ सभी वर्ग को मिला है सेवानिवृत्ति पर अकादमी एवं अन्य सामाजिक संगठनों अन्य अनेको कर्मचारी पदाधिकारी ने आपको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है