राजस्थान दस्तावेज विजन- 2030 तैयार करने हेतु पुलिस व एडवोकेट की बैठक।
चित्तौड़गढ़, 11 सितम्बर। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु समयबद्व योजना तैयार किये जाने के लिए चित्तौड़गढ़ के बार एसोसिएशन के एडवोकेट के सुझावों व आंकाक्षाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु पुलिस विभाग की बैठक रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के कार्यालय में आयोजित की गई।

राजस्थान दस्तावेज विजन- 2030 तैयार करने हेतु पुलिस व एडवोकेट की बैठक।
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़, 11 सितम्बर। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु समयबद्व योजना तैयार किये जाने के लिए चित्तौड़गढ़ के बार एसोसिएशन के एडवोकेट के सुझावों व आंकाक्षाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु पुलिस विभाग की बैठक रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के कार्यालय में आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि विकसित राजस्थान - मिशन 2030 में पुलिस के लिए परामर्श व सुझाव बैठक में कार्यक्रम के प्रारम्भ में एएसपी बुगलाल मीना की उपस्थिति में चित्तौड़गढ़ के बार एसोसिएशन के प्रमुख एडवोकेट तथा हितधारकों आदि से सुझाव आमंत्रित किये गए। बैठक मे आये एडवोकेट से प्राप्त सुझावों व परामर्श को संकलित कर पुलिस मुख्यालय जयपुर को राज्य स्तरीय पुलिस विभाग का राजस्थान मिशन 2030 हेतु तैयार होने वाले दस्तावेज में जिले के सुझावों को समावेश हेतु प्रस्तुत किये जाएगें।
बैठक में एडवोकेट ने राज्य के समस्त थानों को पेपरलेस कर न्यायालयों से वर्चुअल कनेक्ट करने, साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस भर्ती नियमों की छूट के साथ आईटी एक्सपर्ट की भर्ती करने, पुलिस के प्रत्येक अनुसंधान अधिकारी को पत्राचार के माध्यम से विधि स्नातक बनाने एवं शहरों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरा अधिक लगाने आदि के सुझाव सरकार को अपने फीडबैक में दिये।