श्रम विभाग चितोडगढ कार्यालय पर हितधारको ने दिये परामर्श व सुझाव

श्रम विभाग चितोडगढ कार्यालय पर हितधारको ने दिये परामर्श व सुझाव
संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चितोडगढ 4 सितम्बर
राजस्थान विजन 2030 तैयार करने के लिऐ श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त कार्यालय पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी की अध्यक्षता में स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारीगण प्रयास संस्थान से रामेश्वर लाल शर्मा, परम सेवा समिति से मनोज दिक्षित, कट्स मानव विकास केन्द्र से गोहर मेहमूद, संकल्प संस्थान से सुमित्रा शाहू, नवकार एजुकेशन से पंकज मोदी , प्रभारी वन सेन्टर ,नीतू जोशी , व निकीता गंधर्व आदि ने अपने विचार रखते हूऐ ,अनेको महत्वपूर्ण सुझाव देते हूऐ बैठक का आयोजन हूआ ,। ओजस्वी ने बताया कि प्रदेश की उन्नति उत्तरोत्तर प्रगति व सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओ के लिऐ हितकारी परामर्श व सुझाव प्रदान किये गये। इस दोरान विभिन्न स्वम सेवी संस्थाओ के
आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
चितोडगढ