बारिश नहीं होने से सूख रहीं खरीफ की फसलें

बड़ी सादड़ी लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को अपनी फसल बचाने की चिंताएं सतानें लगी है तो कुछ गांव के किसान अपने साधनों से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं इसका सबसे ज्यादा असर कपास मक्का मूंग और सोयाबीन मूंगफली उड़द की आदि फसलो पर पड़ रहा है

बारिश नहीं होने से सूख रहीं खरीफ की फसलें

बारिश नहीं होने से सूख रहीं खरीफ की फसलें


30अगस्त
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा


बड़ी सादड़ी लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को अपनी फसल बचाने की चिंताएं सतानें लगी है तो कुछ गांव के किसान अपने साधनों से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं इसका सबसे ज्यादा असर कपास मक्का मूंग और सोयाबीन मूंगफली उड़द की आदि फसलो पर पड़ रहा है

कृषि अधिकारियों का मानना है कि मानसून की बेरुखी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी बारिश नहीं होने से फसले झुलसने लगीं है कुछ जगह पर फसले सूखने भी लगी है रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा व रति चंद जी का खेड़ा मनोहर सिंह मीणा ने बताया की पर्याप्त बारिश न होने से फसले सूखने लगी है इस बार कुएं और बोरवेल भी रिचार्ज नहीं हो पाए हैं जिसमें किसानो को कुओ से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है बारिश नहीं होने से किसानों को सूखे का डर भी सतानें  लगी है